सार
उत्तर प्रदेश के जिले फर्रुखाबाद में नवविवाहिता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां पर हिस्ट्रीशीटर ने तख्ती में काफी कुछ लिखकर पुलिस से गुजारिश कर वचन लिया है। तो वहीं पुलिस का कहना है कि घटनाओं में संलिप्तता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्याथ के दूसरे कार्यकाल में अपराधियों पर चल रहे बुलडोजर समेत अपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए कानून व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। तो वहीं राज्य में अपराधियों पर चल रहे शिकंजे को लेकर हिस्ट्रीशीटरों में कही न कहीं खौफ जरूर है। इसी वजह से पहले भी कुछ अपराधियों ने थाने में पहुंचकर खुद को सरेंडर किया था। वहीं इसी कड़ी में फर्रुखाबाद से भी ऐसा ही मामला सामने आ रहा है।
हिस्ट्रीशीटर की तख्ती में लिखा था इतना कुछ
शहर में एक नवविवाहिता जोड़ा फर्रुखाबाद एसपी कार्यालय पहुंचा। यहां पर तख्ती गले में डालकर हिस्ट्रीशीटर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। उस तख्ती में लिखा था कि मैं लकी पाल हिस्ट्रीशीटर हूं, मेरी सभी मुकदमों में जमानत हो चुकी है। मैंने शादी कर ली है, अब सुधरना चाहता हूं। कृपया जानामाल की राहत प्रदान करें। तख्ती में इतना लिखकर हिस्ट्रीशीटर लकी पाल मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ एसपी कार्यालय में गुहार लगाने पहुंचा।
आरोपी लकी से वचन लेकर महिला ने की शादी
जिले के अंगूरीबाग निवासी पति लकी पाल के साथ आई उसकी पत्नी काजल ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को बताया कि उसने अपने पति लकी पाल से वचन लिया है कि वह कभी किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। उसके द्वारा दिए गए वचन के बाद दोनों ने दो मई को शीतला माता मंदिर में लकी पाल से शादी की है। हिस्ट्रीशीटर की पत्नी काजल आगे कहती है कि जो मुकदमे चल रहे हैं, उन सब पर नियत तारीख पर पति लकी पाल न्यायालय जाएगा और पुलिस की मदद करेगा लेकिन पुलिस परेशान नहीं करेगी।
हिस्ट्रीशीटर लकी के ऊपर दर्ज है ये मुकदमा
हिस्ट्रीशीटर की पत्नी काजल ने बताया कि उसका पति 20 अप्रैल को जेल से छूटकर आया है। लेकिन अब वह अपराधिक घटनाओं से वास्ता नहीं रखता है। इसके बावजूद पुलिस उसको परेशान कर रही है। आगे बताया कि किसी चोरी की घटना में लकी पाल का नाम रख दिया गया है। वहीं लकी पाल ने बताया कि उसके ऊपर हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी आदि मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज है लेकिन अब वह सुधरना चाहता है।
घटनाओं में पाई गई संलिप्तता तो होगी कार्रवाई
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ आया था। हिस्ट्रीशीटर की पत्नी काजल ने शपथ पत्र दिया कि उसके पति अब कभी अपराध नहीं करेंगे। वो अब आम लोगों की तरह जीना चाहता है, यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन हिस्ट्रीशीटर की वजह से पुलिस अभी भी निगरानी रखेगी। लेकिन अगर भविष्य में अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
देवरिया: प्रॉपर्टी को लेकर उठे विवाद का निकला खौफनाक परिणाम, सौतेले भाई ने रिश्ते को किया शर्मसार
मेरठ में शादी के दौरान रोटी बना रहे युवक ने की ये शर्मनाक हरकत, वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे