सार

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित पुवांरका में मां शाकंभुरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे हैं।  गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले मंच से लेकर उनके खाने पीने के प्रबंध तक खास इंतजाम किए गए हैं। 

सहारनपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(amit shah) गुरुवार यानी आज उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के सहारनपुर जिला स्थित पुवांरका में मां शाकंभुरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने करेंगे। सहारनपुर दौरे पर आए अमित शाह के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM yogi adityanath) व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहने वाले हैं। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले मंच से लेकर उनके खाने पीने के प्रबंध तक खास इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर दोपहर करीब 1 बजे सभी मंत्री पहुंचेंगे जिसके बाद 2.30 बजे पुवांरका में मां शाकंभुरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास होगा। वहीं, अमित शाह इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

एक लाख लोगों की क्षमता के हिसाब से बनाया गया पंडाल
जानकारी के अनुसार, शिलान्यास कार्यक्रम स्थल को दस लाख स्कवायर फीट में एक लाख लोगों की क्षमता के हिसाब से बनाया गया है। साथ ही उनके बैठने की भी व्यवस्था की गई है। एडीजी ने कार्यक्रम को लेकर बताया कि सभा में शिकरत करने वाले लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरे जिलों से फोर्स भी मंगाई गई है। उन्होंने कहा कि पुवारंका शहर के 15 किलोमीटर दूरी पर है, जिस कारण शहर में जाम लगने की कम ही संभावना है। हालांकि, मुजफ्फरनगर और शामली से आने वाले लोगों को हाइवे से निकालने की व्यवस्था की गई है।

CM योगी के साथ होगा लंच, बिना लहसुन और प्याज का बनेगा खाना
कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के लिए लंच की खास व्यवस्था की गई है। इसमें पालक पनीर, लौकी-चने की दाल, मेवा खीर, सादा चावल, मिस्सी रोटी, अरहर की दाल, तोरई मसाला, खीरा रायता, तवा रोटी बनाई जाएगी। लंच बिना लहसुन और प्याज के बनेगा। इसमें 10 लोगों की व्यवस्था रहेगी। वहीं 3 सेट टिफिन की व्यवस्था होगी। जबकि 6 हॉट टिफिन और 12 हॉटकेस टिफिन बनाए जाएंगे। इसके साथ ही, कार्यक्रम में VIP के लिए भी जलपान और भोजन की व्यवस्था की गई है। VIP के लिए जलपान और दोपहर के लंच के लिए 50-50 पैकेट बनाए जाएंगे।