सार
मैनपुरी के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर स्थानीय मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। पति के आरोप के बाद शनिवार को पत्नी का बयान दर्ज हुआ जिसमें पत्नी ने पति की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है।
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अवैध संबंधों (Illigal Affair) से जुड़े मामलों के बीच यूपी के मैनपुरी (mainpuri) जिले से एक बड़ा मामला सामने आया, जहां गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर स्थानीय मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। पति के आरोप के बाद शनिवार को पत्नी का बयान दर्ज हुआ, जिसमें पत्नी ने पति की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए उसे बदनाम करने की बात कही है।
एक साल से चल रहा पत्नी और दारोगा का अफेयर
पूरा मामला मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ कलक्ट्रेट पहुंच कर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा कि एक चौकी पर तैनात दरोगा के उसकी पत्नी के साथ विवाहेत्तर संबंध हैं। पीड़ित पति का कहना है कि 1 साल से उसकी पत्नी का दरोगा के साथ अफेयर चल रहा है। मेरी पत्नी उसके साथ मिलकर मुझे जान से मारने की धमकी देती है। इसके साथ ही पीड़ित पति ने एसपी को दिए गए शिकायत पत्र में कहा कि करीब एक वर्ष से दरोगा का घर पर आना-जाना है, जिस वजह से उसका घर भी टूटने के कगार पर आ गया है। पति ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पति बोला- दारोगा के साथ रहती है और कभी केदार घर आती
पूछताछ के दौरान पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी 12 वर्ष पहले एटा की रहने वाली प्रीति से हुई थी। शादी के बाद उसके 3 बच्चे हुए। इतने सालों तक सब कुछ सही चल रहा था। उसने बताया कि बीते 1 साल से मेरी पत्नी का दूसरे युवक से अफेयर शुरू हो गया। जिस युवक से मेरी पत्नी का अफेयर है, वह दरोगा है। तभी से दोनों साथ हो गए। तब से मेरी पत्नी उसी के साथ रहती है। वो कभी-कभी घर आती है। मेरे बच्चे भी परेशान रहते हैं। वो लोग ठीक से खाना भी नहीं खा पाते हैं।