सार

अयोध्या जनपद में दो बाहुबली नेता खब्बू तिवारी और अभय सिंह जो कभी दोस्त हुआ करते थे उनके बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। दोनों ही बाहुबली एक दूसरे की क्रिमिनल हिस्ट्री खोल रहे हैं। 

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
जिले की गोसाईगंज विधानसभा दो बाहुबलियों के रण क्षेत्र के रूप में कारण जाना जाता रहा है। बीजेपी नेता इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू और समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह कभी एक दूसरे के दोस्त हुआ करते थे। समय बदला तो दल ही नहीं बदले ,बल्कि टकराव दिन पर दिन बढ़ता चला गया। एक दशक से यह दोनों एक दूसरे के कट्टर विरोधी के रूप में जाने जाते हैं। बीते विधानसभा चुनाव में खब्बू तिवारी मैदान में नहीं थे। उनकी पत्नी बीजेपी उम्मीदवार के रूप में लड़ी थी।इसलिए दोनों नेताओं की आमने-सामने की टक्कर थी। बीच-बीच में कई बार गैंगवार की स्थिति बनी और मुकदमा दर्ज हुआ। ताजा घटनाक्रम में एक बार फिर दोनों बाहुबली नेताओं ने जुबानी फायर शुरू कर दिया है। दोनों बाहुबली एक दूसरे की क्राइम हिस्ट्री खोल कर अपनी जान को बचाने की गोहर सीएम योगी आदित्यनाथ से करके एसआईटी से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

खब्बू और धनंजय सिंह ने चुनाव में हत्या कराने का रचा था षड्यंत्र
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से पहले लॉरेंस बिशनोई गैंग के निशाने पर यूपी के एक बड़े बाहुबली नेता और विधायक थे। नेता पर हमले के लिए बिशनोई के भतीजे सचिन बिशनोई, मूसे वाला हत्याकांड में शामिल कपिल पंडित समेत कई लोग कई दिनों तक एक बाहुबली के जिले में डेरा डाले रहे। इस खबर के बाहर आते ही गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह ने अपने धुर विरोधी खब्बू तिवारी के ऊपर मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा चुनाव के दौरान गांव वालों ने उन्हें बताया था कि बाहर से कुछ लोग यहां आकर रुके हैं। जिनकी बोली भाषा इस प्रदेश की नहीं लग रही है। उन्होंने कहा इन बाहरी लोगों के लिए गांव में ही कमरे की व्यवस्था की गई थी और उनके लिए प्रतिदिन नए -नए वाहन चलने के लिए दिए जाते थे।उन्होंने कहा इसकी शिकायत अयोध्या एसएसपी, डीजीपी और प्रमुख सचिव सहित कई अधिकारियों को पत्र लिखकर की गई थी।इसके बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी थी। उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए बताया चुनाव के दौरान इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू और धनंजय सिंह दोनों मिलकर उनकी हत्या करवाने की व्यवस्था कर दिए थे। लेकिन सुरक्षाकर्मी होने के कारण कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने बताया सभी बाहरी लोगों को लोकल नेता विकास सिंह के यहां रुकवाया गया था। 

खब्बू ने बताया अभय सिंह का मुख्तार गैंग से कनेक्शन का इतिहास 
इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने एसपी विधायक अभय सिंह पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी का सबसे बड़ा अपराधी जो मुख्तार गैंग का सदस्य है। जिसका काला इतिहास है।वह व्यक्ति हमारे द्वारा हत्या की बात कर रहा है। यह बड़ा हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के एक कार्यकर्ता हैं और इसके नाते सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की जांच एसआईटी से कराई जाए कि 2004 में जब एसपी की सरकार थी और अफजाल अंसारी लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे ,तो मुख्तार अंसारी के शूटर के रूप में अभय सिंह की उस लोकसभा में क्या भूमिका थी। उस लोकसभा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के ऊपर गोली चली थी। कई लोग मारे गए थे। इसकी जांच होनी चाहिए।उन्होंने एक ऑडियो सुनाते हुए कहा कि कृष्णानंद राय की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी और अभय सिंह की जो बात हुई इसकी भी जांच होनी चाहिए। ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या हुई। जिस गिरोह ने हत्या की उसका अभय सिंह से क्या संबंध है। उन्होंने कहा तमाम अपराधी पंजाब हरियाणा में जो हत्या करते हैं उनके पश्चिम उत्तर प्रदेश में अभय सिंह से क्या लिंक है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने अंत में कहा उन्हें और उनके पूरे परिवार को अभय सिंह और मुख्तार अंसारी के गिरोह से जान का खतरा है।

आगरा में वंश चलाने के लिए महिला ने करवाई पति की दूसरी शादी, संतान होने के बाद 10 लाख का दिया जा रहा ऑफर