सार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को वाराणसी में हुए महिलाओं के कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं की शक्ति के सामने पीएम मोदी झुक गए। सरकार के फोन टैपिंग मामले पर प्रियंका ने कहा कि फोन टैपिंग छोड़िए मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम एकाउंट तक हैक हो रहे हैं। सरकार के पास कोई काम नहीं है।
लखनऊ: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Wadra) के फोन टैपिंग (Phone Tapping)के आरोपों ने अब नया मोड़ ले लिया है। खबर है कि प्रियंका गांधी के इन आरोपों पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच जल्द शुरू होने की संभावना है। इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा था कि उनके बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए जा रहे हैं।
बच्चों के इंस्टाग्राम एकाउंट तक हो रहे हैक: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को वाराणसी में हुए महिलाओं के कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं की शक्ति के सामने पीएम मोदी झुक गए। उन्होंने कहा कि उप्र की महिलाओं देख लो! आपने अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके सामने झुक गए। मैं बहुत खुश हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि मगर अभी तो पत्ता हिला है महिला शक्ति का तूफ़ान आने वाला है। बहनों की एकजुटता क्रांति लाएगी। सरकार के फोन टैपिंग मामले पर प्रियंका ने कहा कि फोन टैपिंग छोड़िए मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम एकाउंट तक हैक हो रहे हैं। सरकार के पास कोई काम नहीं है।
प्रियंका ने ट्वीट पर लिखी थी ये बात
वहीं, ट्वीट के माध्यम से प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज में हुए कार्यक्रम पर कहा, उत्तर प्रदेश की महिलाओं को देख लो। आपने (महिलाओं ने) अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री आपके सामने झुक गए। मगर अभी तो पत्ता हिला है, महिला शक्ति का तूफान आने वाला है। बहनों की एकजुटता क्रांति लाएगी।
प्रयागराज में महिलाओं के कार्यक्रम को लेकर प्रियंका का PM पर वार, फोन टैपिंग पर कही ये बात