सार

यूपी के बरेली में जांच कर रहे पुलिस दल को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे एक इंस्पेक्टर की मौत हो गयी, जबकि दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

बरेली (Uttar Pradesh). यूपी के बरेली में जांच कर रहे पुलिस दल को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे एक इंस्पेक्टर की मौत हो गयी, जबकि दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया, घटना बुधवार रात करीब साढे 9 बजे की है। बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर रणधीर सिंह बड़ा बाईपास पर तहाताजपुर चौराहा पर चेकिंग कर रहे थे। उसी समय सूचना के आधार पर एक कार को रोका गया, तलाशी ली गई तो कार से नशीला पदार्थ मिला। जिसके बाद कार सवार दोनों युवकों को थाने चलने को कहा गया। इस दौरान रणधीर सिंह दो सिपाहियों से बात कर रहे थे। इस बीच शाहजहांपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इंस्पेक्टर और दोनों सिपाहियों को रौंद दिया।

2 सिपाहियों की हालत गंभीर
एसएसपी ने बताया, घटना के दौरान कार सवार दोनों युवक कार समेत वहां से भाग निकले। चंद मिनट में बिथरी चैनपुर थाने से पुलिस की गाड़ियां पहुंची, जिनमें रणधीर सिंह व दोनों सिपाहियों को निजी अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही इंस्पेक्टर ने दम तोड़ दिया, जबकि दोनों सिपाहियों अंकुर व कावेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया।