सार
प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जूता बाटनें को लेकर गड़बड़ी हुई है। बच्चों को एक ही पैर के दोनों जूते बांटने का आरोप लगा है।
लखनऊ: प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जूता बांटने को लेकर भारी गड़बड़ी सामने आई है। बच्चों को एक ही पैर के दोनों जूते बांटने का आरोप है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने मामले की जांच के लिए निर्देश देते हुए, जांच कमेटी का गठन किया और दो दिन में रिपोर्ट्स पेश करने को कहा है। अनुपमा जायसवाल ने इस जांच कमेटी में बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह और विशेष सचिव आनन्द कुमार सिंह को सदस्य बनाया है। उनका कहना है कि जिनसे भी किसी भी स्तर पर यह लापरवाही हुई है, उन्हें सजा मिलेगी। विभाग में इस प्रकार की लापरवाही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, अब तक जितने भी जूते बाटें गए हैं, उनमें से 30% में किसी न किसी तरह की गड़बड़ीयां मिल रही है। लगभग दस हजार से अधिक जूतों में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। इसके अलावा मोजों की भी क्वालिटी बहुत खराब है।