सार

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह माना जा रहा है। विनोद कुमार यादव के साथियों से पूछताछ की जा रही है। सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सीआरपीएफ के जवान के घरवालों को सूचना भेज दी गई है।

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । फाफामऊ स्थित ग्रुप कमांड सेंटर में आज सीआरपीएफ जवान ने पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। कमरे में बंद कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान मूल रूप से मेजा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ के आला अफसर भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। थानाध्यक्ष थरवई भुवनेश चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह माना जा रहा है।

यह है पूरा मामला
विनोद यादव सीआरपीएफ में गाड़ी चलाता था। वह कैम्प में बने सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता था। थरवई एसओ भुनेश्वर चौबे ने बताया विनोद आज उसने अपनी पत्नी विमला देवी (36) बेटी सिमरन (12) बेटा संदीप (15) की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। 

पुलिस मामले की जांच में जुटी
थानाध्यक्ष थरवई भुवनेश चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह माना जा रहा है। विनोद कुमार यादव के साथियों से पूछताछ की जा रही है। सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सीआरपीएफ के जवान के घरवालों को सूचना भेज दी गई है।