सार
अग्निपथ योजना को लेकर अब राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने गृह मंत्रालय द्वारा सीएपीएफ की भर्तियों में अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिए जाने के फैसले पर कटाक्ष किया है।
लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत सिंह ने गृह मंत्रालय द्वारा सीएपीएफ की भर्तियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले पर कटाक्ष किया है। जयंत सिंह ने एक ट्वीट कर सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत रिक्तियों को अग्निवीरों के लिए आरक्षित करने की शनिवार को घोषणा की थी। इसके बाद जयंत सिंह ने गृह मंत्रालय के इस निर्णय पर कहा- "खच्चर को घोड़ा बनाने की कोशिश जारी!"
ट्वीट कर क्या बोले जयंत चौधरी
इससे पहले जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि 'हमारी प्रार्थना है सरकार युवा और जनता की भावनाओं का सम्मान करे, देश में शांति बने, किसान मज़दूर परिवारों के सभी सदस्य खुशहाल हों. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की समाधि किसान घाट पर मौन धारण किया है।
गृह मंत्रालय ने किया ऐलान
वहीं शनिवार को गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया था। जिसमें लिखा था कि "गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां 'अग्निवीरों' के लिए आरक्षित रखने का फैसला किया है।" गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 'अग्निवीरों' को ऊपरी आयु सीमा में छूट दिए जाने की भी घोषणा की है।
गृह मंत्रालय के कार्यालय ने किया ट्वीट
गृह मंत्रालय के कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 'अग्निवीरों' को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का भी फैसला किया है। इसके अलावा, 'अग्निवीरों' के पहले बैच को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।"
चंदौली में आज सुबह से उपद्रवियों ने मचाया हंगामा
चंदौली में आज सुबह से ही उपद्रव होने लगा है। जौनपुर में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों में सड़क पर चल रहे वाहनों को निशाना बनाया। सिकरारा थाना क्षेत्र के लालबाजार में इन लोगों ने कई कार तथा बाइक में तोड़फोड़ की है। इस बवाल की सूचना पर बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची। जिसके बाद उपद्रवियों को काबू में किया गया है।
अलीगढ़ में अग्निपथ स्कीम को लेकर मचे बवाल के बीच चला पुलिस का हंटर, उपद्रवियों पर हुआ बड़ा एक्शन
मथुरा में मुंह ढक कर हिंसा करने पहुंचे थे प्रदर्शनकारी, माहौल बिगाड़ने के पीछे किसी साजिश की आशंका