यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने 26 विधानसभा क्षेत्रों लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी के नेताओं ने बताया कि यूपी में भी गठबंधन का प्रयास किया गया था लेकिन बात नहीं बन पाई। जिसके बाद पार्टी ने 26 विधानसभा क्षेत्रों का ऐलान कर दिया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू और भाजपा गठबंधन की बात नहीं बन पाई है। इस बीच जदयू ने अपने विधानसभा क्षेत्रों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने इस बाबत कहा कि चरणवार उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। सूची में जिन इलाकों में पहले चरण और दूसरे में पार्टी जिन प्रत्याशियों को चुनाव लड़वाना चाहती है उनके नामों की घोषणा की गयी। 


जदयू ने यूपी चुनाव को अकेले लड़ने का फैसला किया है। पार्टी ने 51 प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है। अभी सिर्फ 26 विधानसभा क्षेत्रों की सूची जारी की गई है। जदयू यूपी प्रभारी केसी त्यागी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान से बातचीत की। लेकिन उस पर बात नहीं बन सकी, जिसके बाद उम्मीदवारों की यह लिस्ट जारी की गयी है। 

Scroll to load tweet…