सार

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नज़दीक आ गई है। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जून है।

बुंदेलखंड : यूपी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है। जानकारी के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जून है। सामान्य कैटेगरी के लिए आवदेन फीस 1100 रुपए है। एससी/ एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 550 रुपए है। अगर आप इस तारीख पर आवेदन नही कर पाते हैं तो 10 जून तक 600 रुपए का शुल्क जमा करके आवेदन कर सकते हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा 26 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए झांसी,ग्वालियर,प्रयागराज,लखनऊ समेत 10 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

इन कोर्सेज़ में एंट्रेस एग्ज़ाम के माध्यम से मिलेगा दाखिला
साइंस फैकल्टी में एमएससी फिजिक्स, एमएससी बॉटनी, एमएससी जुलॉजी, एमएससी फॉरेंसिक साइंस में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन होंगे। कृषि विभाग के सभी कोर्सेज के लिए भी परीक्षा होगी। डी फार्मा,एम फार्मा,एमबीए,एमसीए, बीटेक, बीएलएड, एलएलबी, एलएलएम, बीए एलएलएलबी कोर्सेज के लिए भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

इन कोर्सज़ में सीधे होता है एडमिशन
बता दें कि इसके अलावा सभी कोर्सेज में प्रवेश डायरेक्ट एंट्री और मेरिट के आधार पर मिलेगा।इन कोर्सेज के लिए आवेदन 20 जुलाई तक किया जा सकता है। सामान्य कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है। एससी/एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 350 रूपए तय किया गया है।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए जारी किया फरमान, जाने पूरा मामला

हापुड़ में दौड़ा बाबा का बुलडोज़र, पीड़ित परिवार नें आशियाना गिरने के बाद अपने दर्द को किया बयां