सार
सूचना पर पुलिस ने गुरूवार की देर रात उस फ्लैट की घेराबंदी कर ली जिसमें बदमाश छिपे थे।
मेरठ. शहर के पल्लवपुरम इलाके में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया। पल्लवपुरम और दौराला थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मुठभेड़ में पुलिस के एक इंस्पेक्टर, एक दरोगा, और सिपाही घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 9.90 लाख रूपये की लूट करने वाले शातिर बदमाश पल्लवपुरम फेज—2 की उदयसिटी कालोनी में छिपे हैं। सूचना पर पुलिस ने गुरूवार की देर रात उस फ्लैट की घेराबंदी कर ली जिसमें बदमाश छिपे थे। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली से दो बदमाशों को गोली लगी, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर पल्लवपुरम जनक सिंह पुंडीर समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुठभेड़ की सूचना पर रात में ही एडीजी मेरठ जोन, आईजी मेरठ रेंज और एसएसपी अजय साहनी के अलावा तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की पहचान शकील और भूरा के रूप में की। दोनों पर 25—25 हजार रूपये का इनाम बताया गया है। पुलिस के मुताबिक शकील की थाना पल्लवपुरम में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। जबकि भूरा की थाना लिसाड़ीगेट में हिस्ट्रीशीट खुली है।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया शकील ही कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का मास्टर माइंड था। इस लूट में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में ही शकील और भूरा का नाम सामने आया था।