सार
कानपुर (Uttar Pradesh). हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में गुजरात व यूपी एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई कर शुक्रवार की देर शाम एक और आरोपी युसूफ खान को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, कमलेश की जिस पिस्टल से हत्या हुई उसे युसुफ ने ही मुख्य आरोपी अशफाक व मोइनुद्दीन को मुहैया कराई थी।
कानपुर (Uttar Pradesh). हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में गुजरात व यूपी एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई कर शुक्रवार की देर शाम एक और आरोपी युसूफ खान को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, कमलेश की जिस पिस्टल से हत्या हुई उसे युसुफ ने ही मुख्य आरोपी अशफाक व मोइनुद्दीन को मुहैया कराई थी। बताया जा रहा है कि युसूफ तीन साल से सूरत में नौकरी करता है। वहीं, उसकी मुलाकात आरोपियों से हुई थी। बता दें, पुलिस हत्या करने वाले 2 मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
यूसुफ के पास कहां से आई पिस्टल?
युसूफ यूपी के फतेहपुर जिले के रायपुर मुवारी गांव का रहने वाला है। पुलिस को कई दिनों से यूसुफ की लोकेशन कानपुर में मिल रही थी। सर्विलांस के माध्यम से शुक्रवार शाम घंटाघर के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस अब ये पता लगाने में जुटी है कि यूसुफ के पास पिस्टल कहां से आई?
कानपुर होते हुए लखनऊ पहुंचे थे हत्यारे
बता दें, बीते 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की लखनऊ में उनके खुर्शेदबाग स्थित कार्यालय में हत्या कर दी गई थी। कमलेश के हत्यारों ने सेंट्रल स्टेशन से उतरने के बाद कानपुर से ही एक टेलीकॉम शॉप से सिम और मोबाइल खरीदा था। इसके बाद झकरकटी बस अड्डे से लखनऊ आए थे।