सार

कनिका कपूर ने कोरोना से ठीक होने के बाद अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में कनिका अपने माता-पिता के साथ आराम से चाय पीती नजर आ रही हैं। कनिका फोटो का कैप्शन लिखा है कि, आपको बस एक प्यारी मुस्कान, एक प्यारा दिल और गर्म चाय के कप की जरूरत है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस को मात दे चुकी हैं। वो इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। लेकिन, अब उनपर कानून का शिकंजा भी कसना शुरू हो गया है। इसी बीच कनिका ने आज अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में कनिका अपने माता-पिता के साथ आराम से चाय पीती नजर आ रही हैं। वहीं,एक समाचार पत्र के मुताबिक कनिका कपूर ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा देने की पेशकश की है। इसके लिए उन्होंने लखनऊ के एसजीपीजीआई में संपर्क किया है। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम सोमवार की शाम उनके घर जाएगी। बता दें कि लखनऊ में प्लाज्मा से कोरोना संक्रमितों का इलाज एक दिन पहले से ही शुरू किया गया है। 

30 अप्रैल को थाने में की गई हैं तलब
आज सरोजनी नगर पुलिस महानगर स्थित कनिका के आवास पहुंची। जहां उन्हें नोटिस तामील कराई गई। कनिका ने खुद नोटिस हासिल की है। पुलिस ने कनिका कपूर को 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे सरोजनीनगर पुलिस स्टेशन तलब किया है। बता दें कि कनिका के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में दूसरों की जान खतरे में डालने सहित आईपीसी की धारा 188, 269 व 270 के तहत केस दर्ज किया गया था। 

इंस्टाग्राम जारी की फोटो, लिखी ये बातें
कनिका कपूर ने कोरोना से ठीक होने के बाद अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में कनिका अपने माता-पिता के साथ आराम से चाय पीती नजर आ रही हैं। कनिका फोटो का कैप्शन लिखा है कि, आपको बस एक प्यारी मुस्कान, एक प्यारा दिल और गर्म चाय के कप की जरूरत है।