सार
यूपी के कानपुर में आवारा कुत्ते ने दो घंटे में 26 लोगों को निशाना बनाया है। हमले का शिकार बच्ची का इलाज आईसीयू में चल रहा है। इस बीच स्थानीय लोगों में दहशत भी देखने को मिल रही हैं।
कानपुर: घाटमपुर के भीतरगांव के कुडनी में मंगलवार की रात पागल कुत्ते का खौफ देखने को मिला। दो घंटे तक यह खौफ लोगों में देखा गया। इस बीच पागल कुत्ते ने कई बच्चों समेत कुल 26 लोगों को निशाना बनाया। इन सभी लोगों को कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्ते ने कुड़नी हनुमान मंदिर से बाजार के बीच में लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर निशाना बनाया।
गुस्साएं लोगों ने कुत्ते को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
गुस्साएं ग्रामीणों ने देर रात पागल कुत्ते को घेरकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं कुत्ते के हमले से घायल हुए लोगों को सीएचसी भीतरगांव भेजा गया है। यहां से 4 लोगों को हैलट भेजा गया है। पागल कुत्ते ने एक बच्ची के चेहरे को नोचकर भी घायल कर दिया है। बच्ची के चेहरे पर नोंचने के निशान कुत्ते की आक्रामकता को बयां कर रहे हैं। बच्ची फिलहाल आईसीयू में संघर्ष कर रही है और तीन घंटे तक उसका ऑपरेशन चला है। वहीं दस लोग कानपुर के निजी अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं।
कानपुर से पहले आगरा से भी सामने आ चुकी है घटना
आपको बता दें कि कुत्ते के हमले से लोगों के घायल होने के मामला लगातार सामने आ रहे हैं। कानपुर से पहले आगरा में भी आवारा कुत्ते का कहर सामने आया थे। कुत्ते ने आगरा में महिला सिपाही समेत 28 लोगों को घायल किया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने खेत में ही कुत्ते को सजा-ए-मौत दी थी। कुत्ते ने वहां थाने के बाहर निकली महिला को सबसे पहले निशाना बनाया था। उसके बाद कई अन्य लोगों को घायल किया था। आगरा के बाद कानपुर में भी आवारा कुत्ते का कहर सामने आया है। इस घटना के बाद लोगों की नाराजगी भी देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि आवारा कुत्तों को लेकर कई बार शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं हो रहा है।