सार
कानपुर में 8 साल के बच्चे ने वीआईपी रोड़ पर जब यातायात व्यवस्था संभाली और लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक भी किया है।
कानपुर: यूपी के कानपुर से एक छोटे बच्चे द्वारा किया गया कास काफी सराहनीय है और इतना ही नहीं उसने लोगों को अपन काम से बहुत कुछ सिखाया है। बता दें कि यूपी कानपुर में वीआईपी रोड पर एक 8 साल के बच्चे ने ट्रैफिक को संभाला और लोगों को ट्रैफिक को लेकर जागरुक भी किया। बच्चे ने ऐसा क्यो किया उसका कारण सामने आया है कि वो पुलिस में भर्ती होना चाहता है।
जानिए मामला
कानपुर से एक दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है, बता दें कि बुधवार सुबह नवाबगंज इलाके में रहने वाला 8 साल का उत्सव चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को बड़े गौर से देख रहा था, इस दौरान एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे की बच्चे पर नजर पड़ी, जानकारी करने पर बच्चे ने एसीपी को पुलिस में भर्ती होने की इच्छा जाहिर की। वहीं वीआईपी रोड पर एसीपी कर्नलगंज और पुलिसकर्मियों के साथ बच्चे ने 2 घंटे तक यातायात व्यवस्था संभालते हुए लोगों नियमों के बारे में बताया और जागरुक भी किया।
इस मामले पर क्या बोले एसीपी
इस दौरान 8 साल के बच्चे को लेकर एसीपी ने बताया कि 'बच्चे को कानून के प्रति इतना सजग देख यह कराया गया,और इससे आम जनता को भी यह संदेश दिया कि यातायात नियम के पालन में सहयोग करें ताकि शहर में जाम की स्थिति ना हो सके और सुगम यातायात चल सकें।'
यूपी में यातायात को लेकर सरकार भी है सजग
सूबे की योगी सरकार भी यातायात को लेकर काफी एक्टिव और सजग है। सरकार ने सूबे में यातायात को सुधारने के लिए ज़रूरी निरदेश जारी किये है। जिसका पालन हो बी रहा है और नहीं भी। यूपी में एक्सीडेंट भी काफी ज़्यादा तादात में बढ़ रहे है जिसपर सरकार लगाम लगाने के लिए कई कदम उठा रही है।
फतेहपुर में गांजा तस्कर के मामले में 22 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट, 5 पुलिसकर्मी हुए थे घायल
जिला पंचायत सदस्य के भाई ने की खुदखुशी, जानिए घटना के पीछे का कारण