सार

अमर दुबे की पत्नी मामले में गवाहों के बयानों को दर्ज किया गया। इसी के साथ मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 अप्रैल की तिथि को तय किया गया। गवाहों के मौजूद होने पर जारी गैर जमानती वारंट भी निरस्त किया गया। 

कानपुर देहात: अमर दुबे की पत्नी के मामले को लेकर नियत तिथि पर किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई हुई। इस दौरान मौजूद सभी गवाहों के बयान दर्ज किए गए। जिसके बाद पूर्व में जारी गैर जमानती वारंट को निरस्त कर दिया गया। मामले की सुनवाई 23 अप्रैल को नियत की गई। 

सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही 
ज्ञात हो कि चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिकरू में 2 जुलाई 2020 को दबिश देने गई टीम पर विकास दुबे गैंग की ओर से फायरिंग की गई। इस फायरिंग में 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इसके साथ ही कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे। मामले में पुलिस की ओर से अमर दुबे की पत्नी पर भी फर्जी दस्तावेज लगा सिम लेने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है। 

वारंट किया गया निरस्त 
पिछली सुनवाई में गवाहों के उपस्थित न होने के चलते गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। हालांकि जब अगली सुनवाई में गवाह उपस्थित हुए तो इस वारंट को निरस्त कर दिया गया वहीं जिले से आरोपित अमर दुबे की पत्नी को तलब नहीं किया गया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित के द्वारा बताया गया कि नियन तिथि पर गैरहाजिर रहने वाले गवाहों के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद मामले में अगली सुनवाई के लिए न्यायालय की ओर से 23 अप्रैल की तिथि को नियत किया गया है। 
सुनवाई के दौरान सभी गवाहों के बयानों को दर्ज किया गया। इसी के साथ कोर्ट ने जारी गैर जमानती वारंट को निरस्त किया। कोर्ट की ओर से अगली सुनवाई के लिए तिथि भी तय की गई। जिसके बाद मामले में अब अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी। 

फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को गोररखपुर कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, रख सकती है ये मांग

प्रयागराज 5 लोगों की हत्या: परिजन बोले- ससुराल से चल रहा था विवाद, पुलिस इन दो पहलुओं पर कर रही बारीकी से जांच