सार

यूपी के कानपुर जिले के रेलवे स्टेशन से तीन बच्चों का अपहरण होने से हड़कंप मच गया। पीड़िता महिला मदद के लिए दर-दर भटकती रही उसके बाद जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। महिला अपने बच्चों को तीन महिलाओं और एक पुरुष को देखरेख के लिए देकर टिकट लेने गई थी लेकिन जब वह लौटी तो सभी गायब थे।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आई महिला के तीन बच्चों का अपहरण हो गया। 20 दिनों के दो जुड़वा दुथमुंहे बेटे और दो साल का एक बेटा बच्चा चोर गिरोह उठा ले गए। पीड़ित महिला मैनपुरी-इटावा सीमा पर बसे एक गावं की निवासी है। महिला के अनुसार उसने तीन बच्चों के गिरोह में शामिल तीन महिलाओं और एक पुरुष को देखरेख के लिए देकर टिकट लेने गई थी लेकिन जब वह लौटी तो सभी गायब थे। जीआरपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एक सितंबर को महिला ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
पीड़िता के अनुसार उसका पति प्रमोद मुंबई में ट्रक ड्राइवर हैं। उसका कहना है कि वह अगस्त के आखिरी दिनों में ट्रेन से अपने मायके वाराणसी जा रही थी। कानपुर में उसे प्रसव पीड़ा हुई तो यहीं उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसको एक सितंबर को जुड़वा बेटे हुए। इससे पहले उसके दो साल का बेटा और साढ़े तीन साल की बेटी भी है। महिला के अनुसार 14-15 सितंबर को वह सेंट्रल स्टेशन आई और वाराणसी या मैनपुरी जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करने लगी। उसके पास टिकट नहीं था और चार बच्चों के साथ सामान भी बहुत था। इस वजह से उसके पास बैठी तीन महिलाएं और एक पुरुष उससे बातचीत करने लगे। जिसमें से एक का नाम राजू और लक्ष्मी था।

महिला और जीआरपी की कहनी में दिख रहा अंतर
पूजा अपने तीन बच्चों को उन्हें थमाकर टिकट लेने के लिए अपनी साढ़े तीन साल की बेटी को लेकर चली गई, लौटी तो सभी गायब थे। महिला चार दिनों तक जीआरपी थाने के चक्कर काटने के बाद पुलिस ने सोमवार को अपहरण की धारा 363 के तहत रिपोर्ट दर्ज की। महिला के अनुसार जीआरपी ने उसके साथ एक महिला को इटावा तक भेजा था लेकिन बच्चों का सुराग नहीं लगा। जीआरपी के अनुसार महिला के जुड़वा बेटे सैफई मेडिकल कॉलेज में हुए, जबकि महिला का कहना है कि कानपुर के एक बड़े अस्पताल में उसने बच्चों को जन्म दिया। जीआरपी ने पीड़िता का नाम रीता बताया जबकि पीड़िता ने अपना नाम पूजा देवी और पति का नाम प्रमोद कुमार बताया है। जीआरपी के मुताबिक घटनास्थल सिटी साइड का है और महिला कैंट साइड के आसपास बता रही है।

सीसीटीवी फुटेज से अपहरणकर्ताओं की कर रही पहचान 
पीड़िता महिला पूजा देवी ने जीआरपी से इसकी शिकायत की। साथ ही आरोप है कि चार दिनों तक महिला को चक्कर कटवाने के बाद जीआरपी ने 19 सितंबर को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। इस मामले में जीआरपी प्रभारी आरके द्विवेदी का कहना है कि अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से अपहरणकर्ताओं की पहचान की कोशिश की जा रही है। शहर में बच्चा चोरी की अफवाह होने से हड़कंप मच गया है। लोगों में दहशत तो है ही लेकिन वह इस मामले में जल्द से जल्द खुलासा भी चाहते हैं। स्टेशन पर रोती हुई महिला का दर्द जिसने भी सुना है वह विचलित हो गया है।

कॉमेडियन एवं BJP नेता राजू श्रीवास्तव के निधन से मन व्यथित है...सीएम से डिप्टी सीएम तक कैसे व्यक्त कर रहे दुख