सार
यूपी के कानपुर जिले के प्रेम नगर स्थित खंड शिक्षा कार्यालय में तैनात एक लिपिक की लीव एप्लीकेशन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। एप्लीकेशन में लिपिक शमशाद अहमद ने अवकाश के लिए जो वजह बताई है वह चर्चा का विषय बनी हुई है।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से एक क्लर्क की लीव एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही। शहर के प्रेम नगर स्थित खंड शिक्षा कार्यालय में तैनात लिपिक की लीव एप्लीकेशन है। सोशल मीडिया पर एप्लीकेशन के वायरल होने की वजह उसमें लिखा विषय है। क्लर्क शमशाद अहमद ने अवकाश के लिए जो वजह बताई है वह अपने आप में ही खास है। बिना कोई बात घुमाए उन्होंने लिखा है कि पत्नी रूठकर मायके चली गई है, वापस लाने के लिए तीन दिन का अवकाश चाहिए।
लीव एप्लीकेशन में लिपिक ने किया इन बातों का जिक्र
लिपिक शमशाद अहमद का यह आवेदन वायरल होने के बाद उनके साथ के कर्मचारी मजाक भी बना रहे हैं, लेकिन उनको उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। बल्कि ऐसे लोगों से वह कह रहे है कि जो सच था लिख दिया। दरअसल क्लर्क अहमद ने 4 से 6 अगस्त तक अवकाश पर रहने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम नगर को आवेदन लिखा है। उसमें उन्होंने अवकाश की वजह बताई है कि उनकी पत्नी से किसी बात को लेकर तकरार हो गई। पत्नी रूठकर मायके चली गई है, मनाकर वापस लाना है, तीन दिन की छुट्टी चाहिए। जिसके बाद पत्नी बड़ी बेटी और दो बच्चों के साथ रूठकर मायके चली गई है।
क्लर्क पत्नी के जाने के बाद मानसिक रूप से रहता परेशान
पत्नी के रूठकर मायके जाने के बाद से लिपिक शमशाद मानसिक रूप से बहुत आहत है। पत्नी को वापस घर लाने के लिए उनके मायके जाना पड़ रहा है। लिपिक की यह एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही शमशाद द्वारा अवकाश के लिए सच्ची वजह को बताना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पत्नी व बच्चों का प्यार ही है जो लिपिक तीन दिन की छुट्टी लेकर उनको मनाने के लिए जा रहे है। दिलचस्प बात तो यह है कि उनको लोगों की बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा है। खुलकर सभी को जवाब दे रहे है। अक्सर सोशल मीडिया के जरिए इस तरह के चीजें जल्द ही वायरल हो जाती है।