सपा विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार को कानपुर कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान सपा विधायक सोलंकी अपने पुराने तेवरों में नजर आए। इरफान ने कहा कि जेल में उनके साथ अन्याय हो रहा है और उन्हें कष्ट दिया जा रहा है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार को कानपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान इरफान सोलंकी अपने पुराने तेवर में नजर आए। इस दौरान ACP कैंट अमरनाथ ने सपा विधायक को निकालते हुए उनके कंधे पर हाथ रख दिया। जिस पर सपा विधायक सोलंकी ने ACP के हाथ को छिटकते हुए दूर कर दिया और कहा कि यह क्या तरीका है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक इरफान सोलंकी गुस्से में गाड़ी में बैठ गए। बता दें कि सपा विधायक सोलंकी पहले पेशी के दौरान भावुक हो गए। 

Scroll to load tweet…

2 फरवरी तक रिमांड पर भेजे गए इरफान
विधायक के साथ जेल में किए जा रहे व्यवहार पर इरफान ने कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। उन्हें काफी कष्ट दिया जा रहा है। हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने विधायक को ज्यादा बोलने नहीं दिया। बता दें कि गैंगस्टर मामले में इरफान को MP-MLA कोर्ट में पेश किया गया था। इरफान सोलंकी ने कहा कि कलम भी उनकी है और पेपर भी उनका। लेकिन अदालत सबकी है। उन्होंने आगे कहा कि वह पहले भी बेगुनाह थे और आज भी बेगुनाह हैं। इंशाअल्लाह कोर्ट मुझे बेगुनाह साबित करेगी। सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की कोर्ट ने 2 फरवरी तक विधायक को पुलिस रिमांड पर भेजा है। इरफान के साथ ही उनके भाई रिजवान को भी कोर्ट में पेश किया गया था।

13 दिन बाद कानपुर लाए गए विधायक
वहीं इससे पहले सपा विधायक सोलंकी को रंगदारी मामले में ACMM-3 आलोक यादव की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए इरफान को 17 जनवरी तक रिमांड पर भेजा है। महाराजगंज जेल से 13 दिन बाद इरफान को कानपुर लाया गया है। कोर्ट के बाहर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक कंपनी पीएसी और अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इस दौरान इरफान की पत्नी और मां और भतीजे कोर्ट के बाहर मौजूद रहे। पेशी के बाद विधायक को वापस महाराजगंज भेज दिया गया। कोर्ट से निकलने के दौरान विधायक ने कहा कि उन्हें अदालत से पूरी न्याय की उम्मीद है। 

समर्थकों को किया मजबूत रहने का इशारा
समर्थकों की भीड़ को देखकर इरफान सोलंकी ने हाथ ऊपर कर उन्हें मजबूत रहने का इशारा किया। बता दें कि इरफान के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में समर्थक अदालत पहुंचे थे। इस दौरान समर्थकों ने कोर्ट के बाहर इरफान तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए विधायक के समर्थकों को शांत करता। इरफान सोलंकी की बैक बोन में दर्द के काऱण विधायक के परिवार ने पुलिसकर्मियों को सिंकाई करने वाली मशीन दी। सिंकाई मशीन को लेकर भी कोर्ट से परमिशन ली गई थी।

नहीं कम हो रही इरफान सोलंकी की मुश्किलें, सपा ने विधायक के पक्ष में शुरू किया 'सत्याग्रह'