सार

काली नदी में 13 अप्रैल को मिले युवती के शव के बाद परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले में ऑनर किलिंग की आशंका व्यक्त कर रही है। घटना के बाद से युवती के परिजन फरार है और पुलिस की ओर से उनकी तलाश की जा रही है। 

कासगंज: काली नदी में मिले शव के मामले में शिनाख्त के बाद ऑनर किलिंग की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस की जांच के आधार पर युवती के पिता और उसके भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी फरार हैं। 

चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

इस मामले में मोहनपुरा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक कुमार गुप्ता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। मामले को लेकर दर्ज एफआईआर के अनुसार कानरखेड़ा के ग्राम प्रधानपति सुमित पुंढीर की ओर से पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। उन्होंने पुलिस को 13 अप्रैल को बताया कि काली नदी में अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ है। युवती के नदी से निकाले जाने के बाद भी उसकी नाक से खून बह रहा था। जबकि लाश पत्थर से बंधी हुई है। मामले में पुलिस की ओऱ से शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए। 

युवक के वापस आने के बाद से परिजन लापता

कुछ दिन बाद शव की शिनाख्त हुई। युवती गांव सुजावलपुर थाना सिकंदरामऊ की निवासी निकली। गांव में खोजबीन की गई तो पता लगा कि युवती को एक युवक बहला फुसलाकर कहीं ले गया था। युवती 12 अप्रैल को ही वापस आई थी और उसके बाद से ही पूरा परिवार लापता है। मामले में जांच पड़ताल के बाद पुलिस को ज्ञात हुआ का पिता रामअवतार और भाई विकास और अंकुर ने युवती की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए उसके शव को काली नदी में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार