सार

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में किसानों को न्याय जरूर मिलेगा। राकेश टिकैत का यह बयान आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने के बाद आया है। 

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने यह सवाल आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने के बाद उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मामले में सही तथ्य प्रस्तुत नहीं किए। 

सुप्रीम कोर्ट पर जताया भरोसा
लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में आशीष मिश्र की जमानत रद्द करने पर राकेश टिकैत ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को लगता है कि यूपी सरकार ने माले में सही तथ्य प्रस्तुत नहीं किए हैं। इसी के चलते जमानत याचिका रद्द की गई है। हमें पूरा भरोसा और उम्मीद न्यायपालिका पर है। आने वाले समय में किसानों को न्याय मिलेगा। 

आत्मसमर्पण का दिया निर्देश 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्र को हाईकोर्ट से मिली जमानत को रद्द कर दिया गया है। यह जमानत 10 फरवरी को मिली थी। मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की विशेष पीठ द्वारा कहा गया कि हाईकोर्ट की ओर से कई अप्रासंगिक कारकों का बिना विचार किए पीड़ितों को याचिका का विरोध करने के लिए पर्याप्त समय दिए बिना बगैर आदेश पारित कर मामले में जल्दबाजी दिखाई। शीर्ष अदालत ने मामले में आशीष मिश्रा को एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि इस मामले में नए सिरे से विचार किया जाना चाहिए। 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

सदर विधायक की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Inside Story: शिवपाल के बागी तेवरों का जवाब देंगे अखिलेश, इस नेता को अपने खेमे में बुला करेंगे डैमेज-कंट्रोल

अमेठी में बारात से वापस आ रहे लोग हादसे का शिकार, ट्रक और बोलेरो की टक्कर के बाद 6 की हुई मौत