सार

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक शिक्षक को नौकरी से निकाले जाने का मामला तूल पकड़ता दिखाई पड़ रहा है। आरोप है कि टीचर के ट्रांसजेंडर होने का पता लगते ही उसे नौकरी से बाहर किया गया है। 

लखीमपुर खीरी: जनपद के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रांसजेंडर टीचर को प्राइवेट स्कूल ने अपॉइटमेंट के एक हफ्ते बाद ही स्कूल से निकाल दिया। इस मामले की शिकायत टीचर ने की है। सोशल मीडिया पर ट्रांसजेंडर ने वीडियो भी वायरल किया जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। 

8 पन्नों का भेजा गया शिकायत पत्र 
मोहम्मदी नगर के अंग्रेजी माध्यम के स्कूल उमा देवी चिल्ड्रन अकादमी विद्यालय पर टीचर ने आरोप लगाया है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि स्कूल प्रवक्ता के पद पर वैकेंसी निकाली गई थी। इसको लेकर ही टीचर ने आवेदन किया था। आवेदन के बाद उसका इंटरव्यू हुआ और अपॉइंटमेंट हुआ। हालांकि जब विद्यालय प्रबंधन समीति को उसके जेंडर के बारे में जानकारी हुई तो बिना नोटिस के ही उसे विद्यालय से निकाल दिया गया। इसको लेकर ट्रांसजेंडर टीचर ने राष्ट्रीय महिला आयोग, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, कोतवाली मोहम्मदी में 8 पन्नों का शिकायत पत्र भेजा है। इस पत्र के जरिए विद्यालय प्रबंधन समिति समेत कई बच्चों पर भी आरोप लगाए गए हैं। पुलिस विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच में लगी हुई है। 

शिक्षा विभाग भी मामले की जांच में जुटा
वहीं विद्यालय प्रबंध समिति प्रधानाचार्य उमा देवी गुप्ता ने मीडिया को बताया कि 25 नवंबर 2022 को जैन कौशिक नाम की महिला टीचर को सामाजिक विज्ञान के प्रवक्ता पद पर रखा गया था। हालांकि 3 दिसंबर 2022 को उसे सेवा मुक्त कर दिया गया है। जैन कौशिक एक महिला है और फिलहाल उन्हें इसी बात की जानकारी है। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह की ओर से बताया गया कि 8 पन्नों का शिकायती पत्र दिया गया है। इस पत्र की जांच करवाई जा रही है। मामले में विधिक जानकारी भी ली जा रही है। मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा होने के चलते शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जांच में लगे हुए हैं।

मथुरा: मोबाइल फटने से झुलसा 13 साल का बच्चा, गेम खेलने के दौरान हुआ हादसा, शरीर में कई जगह आई गंभीर चोट