सार
राज्य संपत्ति विभाग ने बुधवार की शाम को सपा नेता आजम खान के दारुलशफा स्थित सरकारी आवास 34बी को बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को अलॉट किया है। बता दें कि दारुलशफा स्थित सरकारी आवास 34बी पिछले 40 दशकों से आजम के पास रहा है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें कि लखनऊ के जिस सरकारी आवास से करीब चार दशकों तक आजम खान की सियासत चला करती थी। अब उन्हें वहां से बेदखल कर दिया गया है। आजम खान को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। जहां एक ओर हेट स्पीच मामले में सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के आकाश सक्सेना ने उपचुनाव में रामपुर सीट से उनके उम्मीदवार आसिम रजा को हरा दिया। इसके बाद अब आजम खान के सरकारी आवास का आवंटन राज्य संपत्ति विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया है।
आजम खान के सरकारी आवास का आवंटन हुआ रद्द
बता दें कि आजम खान के विरोधी और बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना को यह आवास अलॉट किया गया है। बीते बुधवार को दारुलशफा स्थित सरकारी आवास 34बी को राज्य संपत्ति विभाग ने बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना को अलॉट किया है। दारुलशफा स्थित सरकारी आवास 34बी आजम खान या उनके करीबियों के पास ही रहा है। रामपुर किला किला ढहने के बाद आजम की सियासी सफर का गवाह रहा यह बंगला भी अब उनसे छिन गया है। बता दें कि जब आजम खान सीतापुर जेल से छूटे थे, इसके बाद भी वह इसी बंगले पर रुके थे।
आकाश सक्सेना ने बोली ये बात
सपा नेता आजम खान को अलॉट बंगला मिलने पर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि नियम के अनुसार उन्हें सरकारी आवास मिला है। जब उन्हें पता चला कि उन्हें वहीं बंगला मिला है जहां से कभी आजम खान अपनी सियासत चलाया करते थे। इस पर आकाश सक्सेना ने कहा कि उन्होंने इस आवास के बारे में काफी सुना है। बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए रामपुर उपचुनाव में आकाश सक्सेना ने सदर सीट पर जीत दर्ज कर रामपुर में कमल खिलाया है। वहीं आजम खान के करीबी और सपा उम्मीदवार आसिम रजा को इस उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।