सार

यूपी की राजधानी लखनऊ के आलमबाग निवासी 75 साल की महिला ने अपने बेटे व बहू समेत चार पर केस दर्ज कराय है क्योंकि उनके बेटे ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए संपत्ति हड़पने का प्रयास किया। जबकि पिता ने आरोपी बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मां ने अपने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शहर की आलमबाग निवासी 75 साल की बुजुर्ग महिला सुमन नागर ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए अपने बेटे व बहू समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि पति ने आरोपी बेटे के अपनी संपत्ति से साल 2018 में ही बेदखल कर दिया था, जिसकी वसीयत भी की थी। लेकिन उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए संपत्ति को हड़पना चाहा है।

2018 में पिता ने बेटे को वसीतयनामे से किया बेदखल
प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह के अनुसार आलमबाग के दुर्गापुरी स्थित द-ब्लंट स्क्वॉयर में सुमन नागर (75) रहती है। उनके पति कृष्णाराम नागर की मौत 2020 में हुई थी। पति की मौत के बाद सुमन अपने छोटे बेटे अविनाश नागर के साथ रहती हैं। आगे कहते है कि पीड़िता ने बताया कि पति ने अपनी मौत से काफी पहले साल 2011 में एक वीसयतनामा लिखा था। लेकिन बड़े बेटे अनिरुद्ध नागर का चाल-चलन ठीक न होने के कारण मार्च 2018 में विधिक नोटिस देकर वसीतयनामे को रद्द करा दिया था। संपत्ति हड़पने की नीयत से बड़े बेटे अनिरुद्ध ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पूरी संपत्ति को अपनी पत्नी शुभा नागर के नाम करा दिया। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार जांच की जा रही है।

मां ने बेटे से पूछताछ की तो बेटे ने दी मारने की धमकी
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की अप्रैल 2020 में मौत हो गई। इसके बाद वह अपने छोटे बेटे के साथ रहते हुए नगर निगम के सभी टैक्स खुद भरती थीं। बड़े बेटे ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपनी पत्नी के नाम पूरी संपत्ति करा दी। इस कार्य के लिए उसकी मदद गुलमर्ग अपार्टमेंट ऐशबाग मोतीनगर निवासी अजय कुमार गुप्ता व एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड निवासी राजकुमार शर्मा ने की। वहीं जब पीड़िता ने बड़े बेटे से पूछताछ की गई तो उसने जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पीड़िता ने डीजीपी कार्यालय में शिकायत पत्र भेजा जिस पर डीजीपी के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने बड़े बेटे अनिरुद्ध नागर, उसकी पत्नी शुभा नागर, अजय गुप्ता व राजकुमार शर्मा के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया है। 

लखनऊ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर कार पलटी तो मंत्री कपिल देव ने रोकी गाड़ी, हादसे में घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल

रामपुर में डिरेल हुई मालगाड़ी, बरेली-रामपुर रूट कई घंटों तक रहा बाधित, यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

आजमगढ़ में दरोगा की लापरवाही के चलते असलहा तस्कर हुआ फरार, कोर्ट में पेशी के दौरान दिया चकमा