सार
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया है। पिछले 40 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे। उनके करोड़ों फैंस उनके सेहत में सुधार के लिए दुआ मांग रहे थे। राजू श्रीवास्तव की उम्र 58 वर्ष की थी।
लखनऊ: दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 40 दिनों से एम्स अस्पताल में भर्ती थे। दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में 21 सितंबर, बुधवार को राजू श्रीवास्तव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उन्हें ठीक करने का प्रयास कर रही थी। वहीं उनके फैंस उनके लिए दिन-रात दुआ कर रहे थे, लेकिन राजू श्रीवास्तव के लाखों चाहने वालों के लिए दुखभरी खबर सामने आई है। वह लंबे समय से बीमार थे। महज 58 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है। बता दें कि बीते 10 अगस्त को वह जिम करने के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे। जिस के बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स ले जाया गया था। लेकिन 40 दिनों के बाद भी अब तक उन्हें होश नहीं आया था।
सीएम योगी बोले- पीड़ा दबाकर किया लोगों का मनोरंजन
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा- वह एक अच्छे कलाकार थे। जीवन पर्यन्त अपनी पीड़ा को दबाते हुए बिना किसी भेदभाव के सबका मनोरंजन करते रहे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने बताया अपूरणीय क्षति
वहीं यूपी के डिप्टी सीेएम केशव प्रसाद मौ्र्य ने ट्वीट कर लिखा कि, फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से मन व्यथित है। उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से मन व्यथित है। उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी ट्वीट कर जताया दुख
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार, अपनी अद्भुत प्रतिभा से लोगों के हृदयों में जगह बनाने वाले मेरे अभिन्न मित्र राजू श्रीवास्तव के निधन से स्तब्ध व दुःखी हूँ। ईश्वर से गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
कुमार विश्वास ने राजू श्रीवास्तव को किया अंतिम प्रणाम
राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ साथ नेता भी थे। वह बीजेपी से भी जुड़े थे। राजू का बिना किसी गॉडफादर के इतनी सफलता हासिल करना काफी लोगों को इंस्पायरिंग था। राजू श्रीवास्त के निधन के बाद कई बड़े नेताओं और टीवी जगत के सितारों ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है। वहीं मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है कि राजू भाई ने आख़िर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया। उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आँखों के आगे तैर रहे हैं। उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- अपने संघर्ष से बनायी थी पहचान
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव जी हमारे बीच में नहीं रहे उसका अफसोस है। वे गरीब परिवार से थे लेकिन अपनी मेहनत, संघर्ष से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई। ऐसे कॉमेडियन और ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही साधारण था