सार

यूपी में मुताबिक मेडिकल कोर्सेज की 5025 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इसमें एमबीबीएस की 1300, पीजी कोर्सेज की 725, नर्सिंग की 2400 व पैरामेडिकल कोर्स की 600 सीटें बढ़ेंगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग मेडिकल कालेजों में डाक्टरों व कर्मियों के 60 हजार पद सृजित करेगा। 

लखनऊ: योगी सरकार अब मेडिकल के क्षेत्र में काम करने की तैयारी कर रही है। उत्तर प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के साथ-साथ मेडिकल की पढ़ाई के अवसर भी बढ़ेंगे। ताकि उन्हें पढ़ाई के लिए विदेश न जाना पड़े। 

जानकारी के मुताबिक मेडिकल कोर्सेज की 5025 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इसमें एमबीबीएस की 1300, पीजी कोर्सेज की 725, नर्सिंग की 2400 व पैरामेडिकल कोर्स की 600 सीटें बढ़ेंगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग मेडिकल कालेजों में डाक्टरों व कर्मियों के 60 हजार पद सृजित करेगा। वहीं, 100 दिनों में तीन हजार पदों पर भर्ती होगी। मेडिकल कालेजों में सीटें बढ़ने से विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता में वृद्धि होगी। इसमें 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं रोजगार सृजन पर 24 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम की होगी शुरुआत
35 मेडिकल कालेजों में हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (एचएमआइएस) शुरू किया जाएगा। इस पर 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मरीजों के उपचार व जांच का पूरा ब्योरा डिजिटल होगा। एक क्लिक पर मरीजों के उपचार का पूरा ब्योरा उनके सामने होगा। महराजगंज व संभल में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर मेडिकल कालेज खोले जाएंगे।

हवाई अड्डे के पास 100 बेड का अस्पताल
वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गौतमबुद्ध नगर के जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। वहीं अयोध्या के देवगांव में बनाए गए 50 बेड के अस्पताल का लोकार्पण होगा। नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) व चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का शुभारंभ होगा।

यूपी के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, 100 दिन में होगा आठ हजार करोड़ का भुगतान