सार

राजधानी लखनऊ में दुबग्गा कोतवाली में तैनात सिपाही की पत्नी का दुपट्टे से लटका हुआ शव मिला है। इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है।

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा कोतवाली में तैनात सिपाही रिंकू गौतम की पत्नी ब्रजेश कुमारी (26) का शव शुक्रवार सुबह फंदे से लटकता हुआ मिला है। जिसके बाद से इलाके मं हडकंप मच गया है। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। ब्रजेश कुमारी ने किन परिस्थिती में फांसी लगाई या उसके साथ कोई अनहोनी हुई। इस बात की पड़ताल पुलिस कर रही है। 

जानिए क्या है पूरा मामला
बदांयू निवासी ब्रजेश कुमारी की शादी वर्ष 2015 में रिंकू गौतम से हुई थी। जो सिपाही है। रिंकू की तैनाती दुबग्गा थाने में है। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे ब्रजेश कुमारी का शव दुपट्टे के सहारे खिड़की से लटकता मिला है। इंस्पेक्टर अनिल प्रकाश सिंह के अनुसार महिला के परिवार को सूचना दी गई है। उनके आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर मायके पक्ष से कोई तहरीर मिलती है। तो उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा मौत किस तरह से हुई है। 

लखनऊ में इससे पहले पीडब्ल्यूडी कर्मी कर चुका खुदखुशी
अलीगंज के डण्डईया में किराए के मकान में रह रहे एक पीडब्ल्यूडी कर्मी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। एसीपी अलीगंज अली अब्बास के अनुसार सचिन मूलतः फर्रुखाबाद के रहने वाल थे। हालांकि वह किराए के मकान में डण्डईया में रह रहे थे। जहर खाने के बाद गंभीर हालात में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया।  जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले में सहकर्मियों ने अलीगंज पुलिस पर सचिन को परेशान करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले को लेकर जांच जारी है।
सचिन ने किन कारणों से आत्महत्या की इसका पता अभी तक नहीं चल रहा है। हालांकि सहकर्मियों का कहना है कि अलीगंज पुलिस द्वारा सचिन को परेशान किया जा रहा था जिसके चलते ही उसने यह कदम उठाया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस इस तरह की किसी भी बात से इंकार कर रही है।

विधवा बहन से चचेरे भाई ने लाखों रुपए हड़पने का रचा षडयंत्र, एक साल पहले देख-रेख के लिए लाया था अपने साथ

एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, राज मोहम्मद का पीएफआई कनेक्शन, RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

अयोध्या पहुंची भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, 'शब्दों में नहीं बयां हो सकती रामनगरी की खासियत'