लखनऊ में पुलिसकर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक किशोर को थप्पड़ मारता हुआ दिखाई पड़ रहा है। दरअसल किशोर ने गाड़ी में धक्का लगाने से इंकार किया था जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ मार दिया। 

लखनऊ: कई सरकारे आकर चली गई और अधिकारी अच्छे आचरण का पाठ पढ़ाते हुए थक गए लेकिन कुछ पुलिसकर्मी हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आथे। इन चंद लोगों की वजह से ही अक्सर विभाग को बदनाम होना पड़ता है। लखनऊ से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गाड़ी से धक्का लगाने से इंकार करने पर एक पुलिसकर्मी बच्चे को थप्पड़ मार देता है। इसका वीडियो लोग जमकर साझा कर पुलिस को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

गाड़ी से उतरकर मारा थप्पड़
यह मामला उत्तर प्रदेश के नाका अंतर्गत क्षेत्र से सामने आया है। जहां पुलिस की गाड़ी अचानक ही बंद हो गई। इसी बीच गाड़ी के स्टार्ट नहीं होने पर आरक्षी चालक सोहनलाल ने गाड़ी से उतरकर पास खड़े किशोर से धक्का लगाने को कहा। हालांकि किशोर वापस आकर बैठ गया। इससे नाराज सोहनलाल ने गाड़ी से उतरकर किशोर को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई। 

Scroll to load tweet…

सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वायरल हो रहा वीडियो लोगों के लिए चर्चाओं का कारण बना हुआ है। पीड़ित परिवार के लोग भी बच्चे को बेवजह इस तरह थप्पड़ मारने वाले सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर व्यापारियों ने भी नाराजगी जताई है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मामले में एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा की ओऱ से सिपाही पर एक्शन लिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। इसी के साथ प्रारंभिक जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। फिलहाल इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की जमकर आलोचना सोशल मीडिया पर हो रही है। 

पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत

गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात