सार

यूपी की राजधानी में पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक से 40 रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में आरोपी एक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी में पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक से 40 रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में आरोपी एक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि रिश्वत लेने वाले हेड कांस्टेबल सहित एक चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के घैला पुलिस चौकी के पास का है। यहां एक ट्रैक्टर ट्राली चालक से हेड कांस्टेबल योगेश सिंह द्वारा 40 रूपए वसूली का वीडियो सामने आया। वीडियो वायरल होने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसकी जांच सीओ अलीगंज स्वतंत्र सिंह से कराई। जांच में ये बात साबित हुई कि हेडकांस्टेबल योगेश सिंह ने ट्रैक्टर चालक से 40 रुपए लिए थे। 
"

एसएसपी ने की ये कार्रवाई
सीओ अलीगंज ने सोमवार को अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी लखनऊ को सौंपी। एसएसपी ने अपराध नियंत्रण न कर पाने के मामले में इंस्पेक्टर मड़ियांव संतोष कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही वाहनों से अवैध वसूली के मामले में चौकी इंचार्ज घैला धर्मेंद्र सिंह और  हेडकांस्टेबल योगेश सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। यही नहीं, सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि, भ्रष्टाचार जैसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।