सार

पीडब्ल्यूडी कर्मी सचिन कुमार पाण्डेय द्वारा जहर खाकर सुसाइड का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया है। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी। 

लखनऊ: अलीगंज के डण्डईया में किराए के मकान में रह रहे एक पीडब्ल्यूडी कर्मी सचिन पाण्डेय ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। एसीपी अलीगंज अली अब्बास के अनुसार सचिन मूलतः फर्रुखाबाद के रहने वाल थे। हालांकि वह किराए के मकान में डण्डईया में रह रहे थे। 

ट्रामा सेंटर में करवाया गया भर्ती, हुई मौत
जहर खाने के बाद गंभीर हालात में सचिन को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले में सहकर्मियों ने अलीगंज पुलिस पर सचिन को परेशान करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले को लेकर जांच जारी है। 

पुलिस पर लगा आरोप 
सचिन ने किन कारणों से आत्महत्या की इसका पता अभी तक नहीं चल रहा है। हालांकि सहकर्मियों का कहना है कि अलीगंज पुलिस द्वारा सचिन को परेशान किया जा रहा था जिसके चलते ही उसने यह कदम उठाया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस इस तरह की किसी भी बात से इंकार कर रही है। लेकिन सहकर्मियों की ओऱ से लगाए जा रहे आरोपों को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। 
बताया गया कि सचिन ने किन्हीं कारणों से परेशान होकर आत्महत्या की। जैसे ही उसके द्वारा जहर खाने की घटना के बारे में जानकारी मिली तो उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप भी लगा है। सहकर्मियों का आरोप है कि अलीगंज पुलिस की ओऱ से सचिन को परेशान किया जा रहा था। इसके चलते वह काफी परेशान था। जिसके बाद ही उसने सुसाइड जैसा कदम उठाया है। 

फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को गोररखपुर कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, रख सकती है ये मांग

प्रयागराज 5 लोगों की हत्या: परिजन बोले- ससुराल से चल रहा था विवाद, पुलिस इन दो पहलुओं पर कर रही बारीकी से जांच