सार

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत है। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबियत अचानक खराब हो गई, उन्हें देर रात सांस लेने में दिक्कत हुई थी। इसके बाद ही उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती करवाया गया। मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुधवार देर रात को मोहम्मद आजम कान 74 वर्ष को फेफड़े में न्युमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के कारण मेदांता लखनऊ के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। 

मेदांता लखनऊ में आजम का इलाज है जारी 
आजम खान को 4 अगस्त को आवश्यक जांचों के बाद क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया था। फिलहाल उनकी तबियत अभी स्थिर है और नियंत्रण में है। उनके इलाज के लिए मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ दिलीप दुबे और उनकी टीम उनके बेहतर इलाज के लिए प्रयत्नशील हैं। ज्ञात हो कि 27 माह बाद आजम खान 20 मई को सीतापुर के जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। सीतापुर जेल में भी रहने के दौरान आजम खान की तबियत दो बार बिगड़ी थी। सीतापुर जेल में भी जब उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्हें लखनऊ के मेदांता में ही भर्ती करवाया था। वह बीते साल मई में आजम खान कोरोना से संक्रमित हुए थे। 

रामपुर सीट से विधायक हैं आजम खान
आजम खान यूपी की रामपुर सीट से विधायक हैं। वह पूर्ववर्ती यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वह पहले भी कई बार रामपुर से विधायक और सांसद भी चुने जा चुके हैं। आजम की गिनती प्रदेश के चुनिंदा मुस्लिम चेहरों में की जाती है। आजम के जेल से बाहर आने के बाद लगातार इस बात की भी चर्चाएं थी कि वह अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी से नाराज हैं। हालांकि इसको लेकर आजम ने खुलकर कुछ भी नहीं किया और बीते दिनों वह अखिलेश यादव और पार्टी के साथ मजबूती से खड़े नजर भी आए। 

2 माह की जेल के बाद CCTV की मदद से बेगुनाह साबित हुए कानपुर हिंसा के 2 आरोपी, कई और नाम भी लिस्ट में शामिल