सार
यूपी की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग में होटल के कमरे में मिली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या का खुलासा हुआ है। परिजनों ने युवती को लेने से मना करने पर अज्ञात के तौर पर पुलिस ने तीन दिन बाद डॉक्टरों के पैनल के साथ शनिवार को पोस्टमार्टम किया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 13 सितंबर को कैसरबाग के होटल के कमरे में युवती की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल युवती का मर्डर से पहले उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। घरवालों ने युवती का शव लेने से मना करने पर अज्ञात के तौर पर पुलिस ने तीन दिन बाद डॉक्टरों के पैनल के साथ शनिवार को पोस्टमार्टम किया। इसी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर की टीम ने खुलासा किया है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस ने होटल के कमरे से दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
युवकों को बचाने के लिए पुलिस पर बन रहा दबाव
शहर में बीते 13 सितंबर को कैसरबाग में युवती की होटल में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो युवती की लाश मिलने के मामले में पकड़े गए सुशील और नितिन को बचाए जाने को लेकर राजधानी के एक बीजेपी नेता लगातार दबाव बना रहे हैं। युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इस घटना के बाद से भाजपा का नेता बताकर अधिकारियों पर दबाव बना रहे है।
घरवालों ने युवती को नहीं किया स्वीकार
दरअसल 13 सितंबर को युवती की होटल में लाश मिलने के बाद पुलिस ने सुल्तानपुर में रहने वाले परिजन को सूचना दी। जिसके बाद परिजन लखनऊ तो पहुंचे लेकिन युवती से कोई मतलब ना होने की बात कई और वह सुल्तानपुर वापस लौट गए। एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा का कहना है कि मर्डर के बाद युवती की शिनाख्त हुई थी लेकिन घरवालों के कोई मतलब न रखने की वजह से अज्ञात में पोस्टमार्टम कराया गया। इसलिए 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई है।
भाई बताकर होटल में युवक ने ली शरण
वहीं इस मामले में होटल के मैनेजर बलराम का कहना है कि युवती रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले दोस्त नितिन द्विवेदी के साथ आई थी। दोनों ने सबसे पहले कमरा नंबर 901 की बुकिंग करवाई। नितिन ने इसके लिए अपना आधार कार्ड भी दिया था पर उस दिन कोई मिलने नहीं आया। उसके बाद सोमवार की शाम को एक और शख्स आया और उसने अपना नाम सुशील बताया। इतना ही नहीं सुशील ने बताया था कि युवती का भाई है और सुल्तानपुर का रहने वाला है। होटल के मैनेजेर से सुशील का कहना था कि वह युवती की शादी नितिन से फाइनल करने आया है। जिसकी वजह से मैनेजर ने उसके लिए कमरा नंबर 924 बुक कर दिया।
सुशील ने फोन उठाकर नितिन से बोला झूठ
उसके बाद युवती चंद्रा सुशील के साथ कमरा नंबर 924 में रुकने चली गई और रात भर वह अपने कथित भाई के साथ ही रही। उसके बाद मंगलवार की सुबह जब नितिन ने युवती को फोन किया तो उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। उसने कई बार फोन किया तो बाद में कथित भाई सुशील ने फोन उठाया। नितिन ने उससे युवती के बारे में पूछा तो सुशील ने कहा कि वह वह बाथरूम में है और उसने खुद को अंदर बंद कर रखा है। उसकी यह बात सुनकर नितिन को चिंता हुई और वह रूम नंबर 924 जा पहुंचा।
बाथरूम में युवती की मिली थी लाश
होटल के कमरा नंबर 924 पहुंचन के बाद नितिन ने दरवाजा नॉक किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इतना ही नहीं अंदर से कोई आवाज भी नहीं आ रही थी। इसकी वजह से नितिन को घबराहट भी हुई और उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की, मगर खोल नहीं सका। उसके बाद उसने होटल स्टाफ को बुलाया। कमरे में अनहोनी होने की आशंका में होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो हर कोई देखकर हैरान रह गया क्योंकि बाथरुम में युवती का शव पड़ा मिला था। मगर वहां सुशील नहीं मिला।