सार
राज्य की राधानी में सआदतगंज के मोअज्जमनगर में बुधवार की सुबह एक बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता के कमरे में ही आग लगा दी और मौके से भाग निकला। हालांकि घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने पड़ोसियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया और युवक को हिरासत में ले लिया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में सआदतगंज के मोअज्जमनगर इलाके में बुधवार की सुबह-सुबह एक युवक ने अपनी दरिंदगी दिखा दी। घरवालों से झगड़ा होने के कारण अपने वृद्ध पिता का ही घर जला दिया। युवक का झगड़ा होने के बाद वह घर के पहले तल पर गया जहां उसके वृद्ध पिता रहते हैं। उसने वहां पहुंचकर कमरे में आग लगा दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया और आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है।
आग की लपटों को देख पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
सआदतगंज के मोअज्जमनगर इलाके के निवासी रितेश का बुधवार की सुबह मां-पिता से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान रितेश दूसरे तल से भागकर पहले तल में जाकर जहां उसके पिता रहते थे। उस कमरे में पहुंचकर उसने आग लगा दी। जब आग फैलने लगी तो उसकी लपटें निकलती देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस बीच रितेश भागकर निकल गया। सूचना मिलने के बाद सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
पड़ोसियों ने रितेश के पिता के कमरे पर आग लगी देखी तो अपने ही घरों की छतों से पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने भी लोगों की मदद से पानी फेंकना शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सभी का कहना है कि झगड़े के चलते रितेश ने अपने ही पिता के कमरे में आग लगाई थी। उसकी ऐसी दरिंदगी देखकर सभी बेहद ही आश्चर्यचकित है।
सेंट्रल बैंक में 23 दिनों में 7 ग्राहकों के लॉकर से हुई चोरी, जमकर देखने को मिला हंगामा
गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया