सार

एक दिन पहले दोपहर में पत्नी के साथ ही लूडो खेलने लगा। इसी दौरान पत्नी ने चीटिंग का आरोप लगाया, जिसे लेकर दोनों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। बात बढ़ने पर परिवार के लोग आ गए और समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन, पत्नी ने 112 नंबर (पुलिस कंट्रोल रूम) पर कॉल कर दी। आरोप लगाई कि उसके साथ पति ने मारपीट की है।
 

कानपुर (Uttar Pradesh) । लाक डाउन में अब तक सोशल मीडिया पर ही तरह-तरह के मैसेज देखने और पढ़ने को मिलते थे। जिसे लेकर लोग खूब हंसते थे, लेकिन एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला सामने आया है मेरापुर थाना क्षेत्र के पुनपालपुर से। जहां लाक डाउन के कारण घर में ही पत्नी के साथ लूडो खेल रहे थे। इसी दौरान एक चीटिंग को लेकर दोनों आपस में विवाद कर लिए और मामला थाने तक पहुंच गया। जहां पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया। 

पांच माह पहले हुई थी शादी
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पुनपालपुर निवासी युवक की शादी पांच माह पूर्व हुई थी। युवक घर पर ही रहता है और पिता के साथ खेती का काम देखता है। लाक डाउन होने के कारण कम निकलता है। टाइम पास करने के लिए वह घर में लूडो खेलता रहता है। 

इस तरह की मारपीट
एक दिन पहले दोपहर में पत्नी के साथ ही लूडो खेलने लगा। इसी दौरान पत्नी ने चीटिंग का आरोप लगाया, जिसे लेकर दोनों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। बात बढ़ने पर परिवार के लोग आ गए और समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन, पत्नी ने 112 नंबर (पुलिस कंट्रोल रूम) पर कॉल कर दी। आरोप लगाई कि उसके साथ पति ने मारपीट की है।

कंट्रोल रूम से भेजी गई पुलिस
कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज होने के बाद मेरापुर थाना की पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस पुनपालपुर पहुंची तो परिवार के लोगों ने सच्चाई बताई। इसके बाद पुलिस ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं हुए तो उन्हें लेकर थाने गई।
थानाध्यक्ष आरके रावत ने कहा था दोनों की थाने में बात सुनी गई। इसके बाद उन्हें समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है।