सार
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी भूमिका के लिए बड़ा विज़न चाहिए। पिछली सरकारों की सोच संकुचित थी इसलिए वो अपने परिवार तक सीमित थे। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रवाद का हमारा विचार है, यही हमारा संकल्प है, हम सुशासन दें, गुंडों माफियाओं को न पनपने दें, महिलाओं बहनों की सुरक्षा हो और विकास परियोजना को लागू करें इन्ही 3 बिंदुओं पर हमारा कार्य होता है, इन मुद्दों पर काम करके हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर के दिखाया है।
जौनपुर: मछलीशहर नगर स्थित फौजदार इंटर कालेज के मैदान में दोपहर एक बजे केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 573 करोड़ 36 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे। इसे लेकर लोगों की भीड़ जुटने लगी रही। दस हजार लोगों की क्षमता वाले विद्यालय के मैदान में छह हजार लोगों के बैठने व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम योगी ने कहा कि ये नया यूपी है,यहां बुलडोज़र सड़क भी बना रहा है, और माफियाओं, अपराधियों के छाती पर भी चलेगा।
पिछली सरकारों की सोंच को बताया संकुचित
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी भूमिका के लिए बड़ा विज़न चाहिए। पिछली सरकारों की सोच संकुचित थी इसलिए वो अपने परिवार तक सीमित थे। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रवाद का हमारा विचार है, यही हमारा संकल्प है, हम सुशासन दें, गुंडों माफियाओं को न पनपने दें, महिलाओं बहनों की सुरक्षा हो और विकास परियोजना को लागू करें इन्ही 3 बिंदुओं पर हमारा कार्य होता है, इन मुद्दों पर काम करके हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर के दिखाया है।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय विमान द्वारा गोरखपुर से उड़ान भरने के बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे तो सीएम ने उनकी अगवानी की। उसके बाद उनके साथ वाराणसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से मछली शहर में आयोजन के लिए प्रस्थान कर गए। केंद्रीय मंत्री के एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट के एप्रन पर सीएम योगी के साथ ही राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, पिंडरा विधायक डा. अवधेश सिंह, विद्या सागर राय सहित ने भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की।
वहीं दूसरी ओर मछलीशहर से जौनपुर राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। बड़े वाहनों को मछलीशहर से जंघई के रास्ते पर जौनपुर व वाराणसी भेजा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूतल परिवहन मंत्री के आगमन से पूर्व बाबतपुर एयरपोर्ट पर फोर्स भी पहुंची। इस दौरान फ्लीट में लगे वाहन कतारबद्ध रहे तो एडीजी और कमिश्नर भी एयरपोर्ट पर पहुंचे और आगमन की तैयारियों का जायजा लिया।