सार

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने माघ मेला को नो पॉलीथिन जोन घोषित किया है।

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । माघ मेले पॉलीथिन यूज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने माघ मेला को नो पॉलीथिन जोन घोषित किया है। इससे अब प्रयोग करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही किसी शिविर अथवा दुकान में पॉलीथिन या प्लास्टिक पाउच पकड़े जाने पर उसे मेला क्षेत्र से बाहर कर दिया जाएगा और अगली बार माघ मेले में जमीन और सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा। यह निर्णय माघ मेला सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया है।

जुर्माना राशि होगी तय
एडीएम सिटी के इस निर्देश पर प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण का नोडल बनाया गया है। कहा गया है कि यदि किसी संस्था के पदाधिकारी व सदस्य, व्यापारी, घाटिये, नाविक अथवा अन्य कोई भी मेला क्षेत्र में पॉलीथिन अथवा पाउच का प्रयोग करते पकड़े गए तो जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना राशि प्रयागराज मेला प्राधिकरण बोर्ड की जल्द ही होने वाली बैठक में तय की जाएगी। 

शासन की अनुमति लिया निर्णय
यह निर्णय शासन की अनुमति पर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि माघ मेले में पॉलीथिन और पाउच के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी इसका प्रयोग करते पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


(प्रतीकात्मक फोटो