सार

यूपी के महाराजगंज में नेपाल जा रहा डीजल से भरा टैंक तेज आंधी के चलते बेकाबू होकर गिर गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने डीजल को भरना शुरू कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तो दूसरी ओर डीजल भर रहे लोगों को वहां से भगा दिया।

रजत भट्ट
महाराजगंज
: उत्तर प्रदेश के जिले महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित जोगियाबारी में आज सुबह एक नेपाली नंबर की डीजल भरा टैंकर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसमें ड्राइवर और खलासी यानी मजदूर घायल हो गए। टैंकर पलटने के बाद टैंकर की टंकी फट जाने से डीजल बाहर निकलने लगा। जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर ग्रामीण बड़े-बड़े गैलन में डीजल भरने में जुट गए। स्थानीय लोग गैलन, डब्बा, बर्तन जो भी समय से मिला सब ले आकर टैंकर से डीजल भरने में लग गए। वहीं जब इसकी सूचना कोल्हुई पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर लोगों को भगाया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। 

आंधी के कारण टैंकर बेकाबू होकर पलटा
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से पलटे हुए टैंकर को खड़ा कराया। जानकारी के मुताबिक एक नेपाली नंबर का टैंकर देवरिया से डीजल लेकर बुटवल नेपाल ले जा रहा था। तभी तेज आंधी के कारण टैंकर बेकाबू हो पलट गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल में ली। हालांकि जैसे टैंकर पलटा तो ग्रामीणों ने बड़े-बड़े गैलन लेकर डीजल भरने में लग गए। तो वहीं कुछ लोगों को गैलन नहीं मिला तो उन लोगों ने अपने घर के बर्तन ही उठा लाए हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से भगाया।

नेपाल लेकर जा रहा था डीजल से भरा टैंकर
जब डीजल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा तो ड्राइवर और खलासी को उसमें चोट आई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजकर उनका इलाज करा रही है। वहीं थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर एक टैंकर पलट गई थी। जो नेपाल डीजल लेकर जा रही थी। ऐसी घटनाएं सुनने को मिल जाती है जब किसी कारण वश लोगों को फायदा हो जाता है। जिस प्रकार नेपाल जा रहे टैंकर के गिरने से हुआ। टैंकर में भरे डीजल को लोगों ने भरना शुरू कर दिया। 

सड़क पर झाड़ू लगाते नजर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- बीमारियों से बचने के लिए शहर को बनाएं स्वच्छ

बसपा की स्टार प्रचारक की सूची से सतीश चंद्र मिश्रा बाहर, साइडलाइन किए जानें पर चर्चा तेज, अगली राह क्या ?