मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार शाम किए गए ट्वीट में मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की छवि धूमिल करने के कारण चकबंदी अधिकारी को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही आपको बता दें कि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी लालता प्रसाद अहिरवार के खिलाफ कोतवाली में एक महिला की तहरीर पर यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज है। 

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रदेश के विभागों में किए जा रहे कामकाज और उसी कामकाज में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर खास नजर टिकाए हुए हैं। लिहाजा, विभागीय काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर गाज गिरनी भी शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग के कामकाज में अनियमितता और जन समस्याओं का समाधान नहीं करने पर मैनपुरी के बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी लालता प्रसाद अहिरवार को निलंबित कर दिया है। सीएम योगी के कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई। 

महिला ने अफसर के खिलाफ की थी शिकायत, ट्वीट में विभाग की छवि धूमिल करने की लिखी बात
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार शाम किए गए ट्वीट में मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की छवि धूमिल करने के कारण चकबंदी अधिकारी को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही आपको बता दें कि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी लालता प्रसाद अहिरवार के खिलाफ कोतवाली में एक महिला की तहरीर पर यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज है। कोर्ट से वारंट मिलने के बाद से यौन शौषण के आरोपी चकबंदी अधिकारी फरार हैं। पुलिस आरोपी अधिकारी की तलाश कर रही है। हालाकि, अभी तक पुलिस को गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली है। 

Scroll to load tweet…

 कर्मचारी की पत्नी ने लगाया था यौन शौषण का आरोप
आपको बताते चलें कि बीते कुछ दिनों पहले चकबंदी अधिकारी का अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ था। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी पर उनके ही कार्यालय में कार्य करने वाले एक कर्मचारी की पत्नी की ओर से डरा धमका कर तीन वर्ष तक यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया गया था। महिला की तहरीर पर एसपी कमलेश दीक्षित के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने यौन शोषण की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद बीते बृहस्पतिवार को न्यायालय से बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के गिरफ्तारी वांरट जारी किए गए। तभी से कोतवाली पुलिस आरोपी अधिकारी की तलाश में जुटी है। हालांकि अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। कोतवाल विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी अधिकारी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

सीएम योगी ने आज़म खान के गढ़ में वोटर्स से मांगा 'रामपुरी चाकू', जानिए क्या है कारण