सार
यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को एक परिवार के चारों लोगों का शव घर से बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक, पंखा कारोबारी चेतन तुलस्यान ने पहले पत्नी, बेटा और बेटी को नींद की गोली दे गला दबा हत्या की। उसके बाद अपने दोनों हाथों पर टेप बांध फांसी के फंदे पर लटक गया। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।
वाराणसी (Uttar Pradesh). यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को एक परिवार के चारों लोगों का शव घर से बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक, पंखा कारोबारी चेतन तुलस्यान ने पहले पत्नी, बेटा और बेटी को नींद की गोली दे गला दबा हत्या की। उसके बाद अपने दोनों हाथों पर टेप बांध फांसी के फंदे पर लटक गया। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।
क्या है पूरा मामला
मामला मुकीमकंज थाना क्षेत्र नचनी कुआं मोहल्ले का है। शुक्रवार को यहां पंखा कारोबारी चेतन तुलस्यान (45), पत्नी ऋतु (42), बेटे हर्ष (19) और बेटी हिमांशी (17) का शव बरामद हुआ। सुसाइड से पहले चेतन ने खुद सुबह 4:35 बजे 112 पर पुलिस को फोन कर कहा था, सबको मार दिया और अब मैं भी जान देने जा रहा हूं। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। मौके से 11 पन्ने का सुसाइड नोट और एफिडेविट बरामद हुआ है। जिसमें आंखों की कम होती रोशनी और आर्थिक तंगी सहित अन्य कारणों से परिवार ने जान दी। सुसाइड नोट में बिजनेसमैन ने अपने घर और दुकान को गोरखपुर में रहने वाले साले को देने की बात लिखी है।
23 दिन से कर रहे थे मौत की तैयारी
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया, चेतन की पत्नी और दोनों बच्चे करीब 23 दिन से अपनी मौत की तैयारी कर रहे थे। घटनास्थल पर मिले पेन और स्केच से लिखे करीब 11 पन्ने के सुसाइड नोट में यह बात सामने आई है। चेतन की आंख की रोशनी कम होने के कारण पत्नी ऋतु ने सुसाइड नोट लिखा था। इससे पहले 22 जनवरी 2020 को चेतन ने एक एफिडेविट तैयार कराया था। जिसमें लिखा है, मेरी प्रॉपर्टी गोरखपुर में रहने वाले साले को दे दी जाए। उन्होंने कई बार हमारी मदद की। वो भले आदमी हैं।
हमें नींद की दवा खिलाकर गला दबा देना पापा
ऋतु ने लिखा है, 20 साल पहले ब्याह कर ससुराल आई, लेकिन सास-ससुर का कभी प्यार नहीं मिला। ससुराल आने पर पता लगा कि पति की आंखों की रोशनी लगातार कम होती जा रही है, इसका कोई इलाज भी नहीं। वहीं, सुसाइड नोट में बेटे-बेटी के हवाले से लिखा है, हमें नींद की दवा खिलाकर सुला देना पापा, इसके बाद हमारा गला दबा देना...।
पुलिस का क्या है कहना
एसएसपी ने बताया, बरामद सुसाइड नोट और एफिडेविट को जांच के लिए उसे फोरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में लिया है। पहली नजर में यही लग रहा है कि परिवार ने आपसी सहमति से सुसाइड किया। मौके से नींद की होमियोपैथिक दवा पड़ी मिली है। फिलहाल, सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।