सार

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा प्रमुख सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही है। चुनावी सरगर्मी के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा- बसपा छोड़ सभी सरकार जनता को त्रस्त करने की दोषी है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का विपक्षी पार्टियों पर लगातार हमला जारी है। चुनाव से पहले बसपा सुप्रिमो मायावती सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही है। पिछले 2 दिनों से वो लगातार पार्टियों पर निशाना साध रही है। हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर कहा, " बीएसपी छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ तथा अपनी पार्टी के गुण्डों व माफियाओं को सरंक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इस गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी, किन्तु इनकी जुमलेबाजी जारी।" 

आपको बता दे कि मायावती ने बीते दिन में ट्वीट कर उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा " भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं तथा समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, अति-दु:खद।" 

बता दे कि इससे पहले भी मायावती प्रियंका गांधी के बयान को लेकर भी उन्होंने ट्वीट कर निशाना साधाते हुए कहा था कि "यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है। जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नंबर-1 पर है।" साथ ही योगी आदित्यनाथ के बंगले वाले बयान पर भी मायावती ने ट्वीट करके जवाब दिया था कि "शायद पश्चिमी यूपी की जनता को यह नहीं मालूम है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहां वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है। यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता।"