सार

बसपा प्रमुख मायावती ने बिजली दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा।

लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती ने बिजली दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। बसपा प्रमुख ने ट्वीट करके इसपर नाराजगी जताई। मायावती ने ट्वीट में लिखा, योगी सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है। बिजली की दरें बढ़ाना जनविरोधी है।

मायावती ने आगे लिखा, बिजली की दरों में इससे प्रदेश की करोड़ों खासकर मेहनतकश जनता पर महंगाई का और ज्यादा बोझ बढ़ेगा। अब तो उनका जीवन और भी ज्यादा कष्टदायी हो जाएगा। सरकार इस पर तुरंत पुनर्विचार करे तो बेहतर होगा। बता दें, उत्तर प्रदेश में सरकार ने मंगलवार को घरेलू बिजली की दरों में 8 से 12 फीसदी की बढ़ोतरी की है। औद्योगिक इलाकों में बिजली की दरों में 5 से 10 फीसदी का इजाफा किया गया है।

बता दें, नियामक आयोग उपभोक्ताओं पर लगने वाले 4.28 फीसदी सरचार्ज को भी खत्म करने जा रहा है। इस नुकसान की भरपाई भी पॉवर कारपोरेशन टैरिफ बढ़ोतरी करके करना चाह रहा है। यह बढ़ोतरी होने से सबसे अधिक बोझ 68 लाख शहरी उपभोक्ताओं पर ही पड़ेगा। दो से पांच किलोवाट तक उपभोक्ताओं के प्रतिमाह बिल में औसत 100 से 300 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।