सार
शादी समारोह से वापस आ रहे किसान की हाईवे पर हत्या मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में ग्राम प्रधान का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते ही यह घटना अंजाम दी गई है।
मेरठ: जनपद के कंकरखेड़ा में बुधवार रात तकरीबन 2 बजे शादी से वापस आते वक्त किसान की हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें ग्राम प्रधान शिवकुमार का नाम भी शामिल है। पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि किसान वीरेंद्र की हत्या ग्राम प्रधान चुनाव की रंजिश को लेकर की गई है।
बीच रास्ते में जमकर की गई पिटाई
आपको बता दें कि जेवरी गांव निवासी बिसम्बर के बेटे वीरेंद्र सिंह और ज्ञानेंद्र की बुधवार की रात शगुन फार्म हाउस में अपने रिश्तेदार अनिल के पुत्र आकाश की शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे। उनके साथ साधारणपुर निवासी सुबोध और इंचौली निवासी भूषण भी मौजूद थे। इसके बाद देर रात तकरीबन दो बजे वीरेंद्र और भूषण जब वापस आ रहे थे तभी कार सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। इसमें प्रधान शिब्बू उर्फ शिवकुमार, कृष्ण उर्फ ओमकार और एक अज्ञात मौजूद था। उन्होंने वीरेंद्र को धारदार हथियार और लाठी-डंडे से जमकर पीट दिया। इसके बाद किसी तरह से भूषण ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि जब उन्हें लेकर अस्पताल जाया गया तो वीरेंद्र को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुरानी रंजिश के चलते सामने आई घटना
मामले में अगले दी तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। मामले को लेकर थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा हुआ लग रहा है। मामले को लेकर लगातार पुलिस टीम दबिश दे रही है। मामले में ज्ञानेंद्र के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है कि तकरीबन एक साल पहले चुनाव में वीरेंद्र ने ग्राम प्रधान शिब्बू उर्फ शिवकुमार के खिलाफ वाली पार्टी को चुनाव लड़वाया था। चुनाव के दौरान भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। उसी के बाद से ही रंजिश चली आ रही है। आरोप यह भी लगाया गया कि ग्राम प्रधान शिवकुमार ने एक दारोगा के साथ भी हाथापाई की और उस पर डंडे से वार किया था। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने कंकरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिड डे मील में नमक रोटी खिलाने की तस्वीर को दुनिया के सामने वाले पत्रकार पवन जायसवाल का हुआ निधन
मां से मिले CM योगी तो मुन्नवर राणा ने लिखा शेर- माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं