सार
यूपी के मेरठ में 16 घंटे के भीतर 2 हत्याओं से दहशत का माहौल है। आखिर अपने ही अपनों के कातिल क्यों बन गए इसको लेकर कई सवाल भी खड़े हुए। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि भाभी के सामने बेइज्जती और पैसे उधार मांगने को लेकर यह वारदात हुई।
मेरठ: जनपद के लिसाड़ी गेट इलाके में 16 घंटे के अंदर दो हत्याओं से दहशत का माहौल है। इसके पीछे की वजह तलाशने के दौरान चौंकाने वाली हकीकत सामने आई। पड़ताल में सामने आया की मीट कारोबारी की हत्या उसके ही छोटे भाई ने सिर्फ इस वजह से की क्योंकि बड़े भाई ने पत्नी (आरोपी की भाभी) के सामने उसे बेइज्जत कर दिया था। वहीं दूसरी ओर 18 साल के आदिल का मर्डर उसके दोस्त ने महज 2 हजार रुपए के लिए किया।
केस 1- महज 2 हजार के लिए रोज फोन बना हत्या की वजह
लिसाड़ी गेट के फतेहउल्लापुर के रहने वाला 18 वर्षीय आदिल कपड़े बेचने के साथ में पढ़ाई भी करता था। दिसंबर में वह सउदी जाने की तैयारी में था। इसी के चलते हापुड़ रोड पर जमुनानगर निवासी दिल्लू उर्फ दिलशाद ने आदिल से 2 हजार रुपए लिए थे। आरोपी दिल्लू ने पैसे देने से इंकार किया। इसके बाद शाम को आरोपी दिल्ली ने आदिल को फोन कर कहा कि अपने पैसे ले जाना। आदिल अपने दोस्त साजिद के साथ लिसाड़ी गेट के रोशनी कॉलोनी में पहुंचा। वहां मौजूद दिल्ली ने अपने साथियों के साथ पिस्टल से गोली मार दी। यह गोली आदिल के पेट के पास लगी, जबकि दूसरे साथी साजिद के कूल्हे के पास गोली लगी। गौर करने वाली बात है कि दिल्लू और आदिल दोनों ही दोस्त थे। मामले में पुलिस ने आरोपी दिल्लू को गिरफ्तार किया जिसके बाद यह खुलासा हुआ। दिल्लू ने कहा कि आदिल उसे रोज पैसे के लिए कॉल करता था इसीलिए उसने गोली मारकर दोस्त की हत्या की।
केस 2- भाभी के सामने थप्पड़, अपमान के चलते ली भाई की जान
लिसाड़ीगेट के रशीदनगर के निवासी 35 साल का फुरकाम मीट का सप्लाई काम करता था। उसकी रशीदनगर में मीट की दुकान भी है। फुरकान की शादी 12 साल पहले हापुड़ की रहने वाली नसरीन के साथ हुई थी। छोटे भाई रिजवान ने जानकारी दी कि फुरकान शराब पीकर मुझे परेशान करता था। भाभी भी अपने पति फुरकान की ही पक्ष लेती थी। रिजवान ने कई बार इसका विरोध किया। इसी के चलते छोटे भाई रिजवान को थप्पड़ मार दिया था। छोटे भाई रिजवान ने पुलिस से कहा कि उसके और भाई के बीच यह विवाद था कि वह आए दिन शराब पीकर परेशान करता था और उससे यह सहन नहीं हो रहा था। एक सप्ताह पहले भाभी नसरीन सफाई कर रही थी तो चप्पल गंदी होने पर वह बोल पड़ी। उसके बाद फुरकान ने उसे थप्पड़ मार दिया। भाभी ने भी उससे कह दिया कि स्वाद चख लिया। इसी को लेकर उसने भाई की हत्या कर दी।