सार
मवाना थाना क्षेत्र के खेड़ी मनिहार निवासी आशीष कुमार (28) 2011 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इस समय सिपाही की शामली स्थित पुलिस लाइन में तैनाती थी। वह यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा का गनर भी था।
मेरठ (Uttar Pradesh) । यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा के गनर आशीष कुमार का शव सड़क के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में फॉरेंसिक टीम और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या लग रही है, क्योंकि गोली कनपट्टी पर लगी है, लेकिन अभी तक वह हथियार पुलिस के हाथ नहीं लगी, जिससे गनर को गोली लगी है। वहीं, चर्चा है कि आज ही गनर के ससुराल पक्ष से तलाक को लेकर समझौता भी होना था।
इसलिए आत्महत्या मान रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक फॉरेंसिक टीम की जांच के दौरान कोई भी ऐसा तथ्य नहीं पाया जिससे हत्या की आशंका जताई जा सके। हालांकि अभी तक पुलिस व हथियार बरामद नहीं कर सकी है जिससे सिपाही ने आत्महत्या किया। वहीं, पुलिस का कहना है कि कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा।
प्राथमिक जांच में यह बात आई सामने
आशीष की शादी दौराला थाना क्षेत्र के भराला निवासी युवती के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी को लेकर दंपती में विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक सिपाही का ससुराल पक्ष से तलाक को लेकर समझौता भी होना था। माना जा रहा है कि इसी सदमे में आकर आशीष ने खुद को खत्म करने की योजना बनाई और अकेले ही घर से निकल पड़ा।
2011 में बना था सिपाही
मवाना थाना क्षेत्र के खेड़ी मनिहार निवासी आशीष कुमार (28) 2011 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इस समय सिपाही की शामली स्थित पुलिस लाइन में तैनाती थी। वह यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा का गनर भी था।