सार
यूपी के फतेहपुर में जख्मी हालत में मिले तीन साल के मासूम की रविवार को मौत हो गई। मासूम के परिजनों ने बलि चढ़ाने की आशंका जाहिर की है। बता दें, मासूम शनिवार को अचानक संदिग्ध रूप से गायब हो गया था।
बांदा (Uttar Pradesh). यूपी के फतेहपुर में जख्मी हालत में मिले तीन साल के मासूम की रविवार को मौत हो गई। मासूम के परिजनों ने बलि चढ़ाने की आशंका जाहिर की है। बता दें, मासूम शनिवार को अचानक संदिग्ध रूप से गायब हो गया था।
क्या है पूरा मामला
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर गांव के रहने वाले राजेश पासवान का तीन साल का बेटा शनिवार को अचानक लापता हो गया था। राजेश ने बताया, बेटा सूर्या घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर बाद उसे किसी ने नहीं देखा। काफी ढूंढ़ने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। रविवार दोपहर गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर आम के बगीचे में बेटा जख्मी हालत में मिला। उसके गले और सीने में धारदार हथियार से वार किया गया था। हम उसे इलाज के लिए कानपुर ले गए, जहां इलाज के दौरन उसकी मौत हो गई।
क्यों जताई जा रही बलि चढ़ाने की आशंका
बिंदकी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नंदलाल सिंह ने कहा, अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। बच्चा जिस स्थान पर जख्मी हालत में पड़ा था, उसके कुछ दूरी पर लाल रंग का कपड़ा और कुछ पूजन सामाग्री भी मिली है। बच्चे के परिजनों का कहना है कि किसी तांत्रिक ने उसकी बलि चढ़ाई है। इसकी भी जांच की जा रही है।