सार

यूपी के जालौन में सोमवार को एक महिला ने अपने 16 महीने के बेटे के साथ खुद को आग लगा ली। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जालौन (Uttar Pradesh). यूपी के जालौन में सोमवार को एक महिला ने अपने 16 महीने के बेटे के साथ खुद को आग लगा ली। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

क्या है पूरा मामला
घटना गोहन थाना क्षेत्र के मडोरी गांव की है। जानकारी के मुताबिक, मडोरी गांव की रहने वाली सरोज (30) ने अपने डेढ़ साल के बेटे विष्णु के साथ मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाई। घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसी महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के पीछे घरेलू कलह वजह बताई जा रही है।