सार
यूपी के बरेली में हनुमान के भेष में भीख मांग रहे मुस्लिम युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बरेली (Uttar Pradesh). यूपी के बरेली में हनुमान के भेष में भीख मांग रहे मुस्लिम युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
मामला सुभाष नगर इलाके का है। यहां स्थित हनुमान मंदिर के पास हनुमान की वेश में एक शख्स सड़क किनारे बैठ भीख मांग रहा था। जिसे बजरंग दल के सदस्यों ने पकड़ लिया और भगवान हनुमान का अपमान बताते हुए उसे लिखित शिकायत के साथ पुलिस के हवाले कर दिया।
तो इसलिए हनुमान बना था युवक
सुभाष नगर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर हरीशचंद्र जोशी ने बताया, शख्स का नाम मोहम्मद नसीम (19) है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि मुस्लिम होने के बावजूद उसने भगवान हनुमान की वेश में भीख मांगकर एक समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाया। पूछताछ में उसने बताया, पेशे से वो आर्टिस्ट है। पैसे कमाने के लिए लगातार अपनी वेशभूषा बदलता रहता है। हिंदू धर्म की ओर उसका काफी झुकाव है, क्योंकि उसकी मां हिंदू है। पुलिस ने बताया, युवक के परिवारवालों की फिलहाल कोई जानकारी नहीं लगी है। युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।