सार
गोरखपुर के युवक ने आंध्रप्रदेश की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। शादी के बाद युवती से लाखों रुपए और जेवरात भी ले लिए। इस मामले को लेकर पीड़ित युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर का एक मुस्लिम युवक हिंदू बनकर शादी करता है और सच सामने आने के बाद युवती से जबरन धर्म परिवर्तन कराता है। दरअसल शहर का एक युवक आंध्रप्रदेश की एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। इतना ही नहीं शादी के बाद उसने युवती का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया और चकमा देकर वह उससे 12.5 लाख रुपए व उसके कीमती जेवरात लूट लाया। लेकिन युवती किसी तरह से वह उसके घर पहुंची तो पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है।
पति को खोजते हुए पहुंची गोरखपुर
दरअसल आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम निवासिनी एक महिला ने आरोप लगाया कि वह अपने पति हबीबुल्लाह खान को खोजते हुए कैंपियरगंज थाने पर पहुंची थी। उसने बताया कि हबीबुल्लाह खान ने विशाखापट्टनम में उससे राजेश बनकर शादी की। शादी के बाद उसकी असलियत सामने आई तो उसने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। पीड़िता ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपित व कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के कुनवार के राजेश उर्फ हबीबुल्लाह खान व उसकी पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है।
धमकाने के बाद दिया तीन तलाक
महिला का आरोप है कि हबीबुल्लाह ने उसे धमकाया और स्वजन के सामने तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया। हबीबुल्लाह व उसकी पहली पत्नी ने उसे मारा पीटा और हत्या की धमकी देकर उसे घर से निकाल दिया। आगे बताया कि शादी के चार साल बाद उसने घर बनवाने के नाम से उससे 12.5 लाख रुपए व कुछ कीमती जेवरात ले लिए। उसके बाद से मोबाइल बंद रहा। किसी तरह से वह उसके घर पहुंची तो पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है। इसकी शिकायत पुलिस से की तो पंचायत के समक्ष निर्णय लिया गया कि आरोपित जब तक गहने व रुपए नहीं दे देता तब तक युवती घर के एक कमरे में ही रहेगी। लेकिन दोनों ने मिलकर उसको पीटा और घर से बाहर निकाल दिया।
मेरठ में मजदूरी की रकम मांगने पर ठेकेदार की शर्मनाक हरकत, छह बच्चों को बंधक बनाकर की पिटाई
बच्चों के बीच बढ़ रहा लोकप्रियता का ग्राफ, 'टाफी बाबा' के नाम से मशहूर हो रहे सीएम योगी
पति और बेटों ने मां को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, प्रेमी की भी कर दी हत्या