सार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक व्यक्ति ने एक थप्पड़ का बदलने लेने के चक्कर में गांव के पूर्व प्रधान को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

मुज़फ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में रोज़ सनसनीखेज घटना सामने आती है। एक खबर अब यूपी के मुज़फ्फरनगर से सामने आई है। जहां पर पिछले महीने पूर्व प्रधान की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। बता दें कि हत्या भी क्यो की गई उसका कारण ये है कि सिर्फ एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है
पिछले महीने घटित घटना का खुलासा पुलिस ने किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया की थप्पड़ का बदला लेने की नियत से उसने इस कत्ल को अंजाम दिया था।

जानिए पूरा मामला
मामला फुगाना थाना क्षेत्र के परसौली बस स्टैंड का है जहां शिव मंदिर में 16 अप्रैल को फतेहपुर खेड़ी के पूर्व प्रधान कलीराम की मंदिर परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में छाजपुर गढ़ी के रहने वाले अली हसन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल की गई छुरी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने ये भी बताया है कि मृतक कलीराम की आरोपी के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद पूर्व प्रधान कलीराम ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था। जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने मंदिर परिसर में चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है।

यूपी में बढ़ रहा क्राइम रेट
यूपी में इस वक्त क्राइम अपने चर्म पर है। जिसको लेकर सरकार भी कोई ठोस कदम उठाने की तरफ नहीं देख रही है। आये दिन मौत, रेप लूट, चोरी और डकैती की घटनाएं कापी ज्यादा बढ़ती जा रही है। जिस पर सरकाकर को कोई ना कोई एक्शन प्लान बनना पडे़गा।

लखनऊ: सरकारी स्कूल के टॉयलेट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मासूम का शव